20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नादरा बस स्टैंड पर फिर फूटी कोलार लाइन, डेढ़ घंटे दुकानों में भरा रहा पानी

पांच माह में तीसरी बार फूटी पाइप लाइन

2 min read
Google source verification
नादरा बस स्टैंड पर फिर फूटी कोलार लाइन, डेढ़ घंटे दुकानों में भरा रहा पानी

नादरा बस स्टैंड पर फिर फूटी कोलार लाइन, डेढ़ घंटे दुकानों में भरा रहा पानी

भोपाल. लगातार मेंटेनेंस के बावजूद पानी की लाइन फूटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार को हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड के पास कोलार लाइन फूट गई। रातभर पानी निकला, नतीजा ये हुआ कि बस स्टैंड व आसपास के पूरे क्षेत्र में दुकानों के भीतर डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया। दुकानदार पानी से भरी दुकानों के बीच ही बैठे रहे। हालांकि गुरुवार दोपहर तक लाइन को दुरुस्त भी कर दिया गया और शाम को इसमें पानी फिर से बढ़ाया गया। दरअसल 31 साल पुरानी ये लाइन बेहद जर्जर हो गई। ओवरहेड टैंक भरने के लिए इसमें थोड़ा भी ज्यादा पे्रशर से पानी छोड़ते हैं तो लाइन दबाव सहन नहीं कर पाती और फूट जाती है। पांच माह में तीन बार ये लाइन फूट चुकी है। पुराने शहर के बाल विहार, पीजीबीटी, चौकसे नगर समेत करीब सात ओवरहेड टैंक को इसी लाइन की मदद से भरा जाता है।

स्थिति ये हैं कि यदि कम प्रेशर से इसमें पानी छोड़ा जाए तो टैंक नहीं भरते हैं और प्रेशर बढ़ाएं तो लाइन फूट जाती है। इसके स्थान पर नई लाइन बिछाने का प्रस्ताव है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। जलकार्य कार्यपालन यंत्री बीआर सेंगर का कहना है कि लाइन को बदलने की कवायद की जा रही है, हालांकि यदि अब भी काम शुरू होता है तो अगले तीन से चार माह में ही लाइन बदली जा सकेगी। तब तक दिक्कत बनी रहेगी।

मेंटेनेंस के लिए लगातार कटौती, लेकिन दिक्कत बरकरार
नगर निगम के जलकार्य विभाग की स्थिति इससे ही समझी जा सकती है कि बीते 15 दिन में ही लाइन सुधार के नाम पर पूरे शहर का पानी दो अलग-अलग शेड्यूल में 5 दिनों तक बंद रखा गया। यानि लगातार मेंटेनेंस के नाम पर लाइन बंद की जा रही है, बावजूद इसके सुधार नहीं हो पा रहा है। एक जगह लाइन दुरुस्त करते हैं तो दूसरी जगह लाइन फूट जाती है। बताया जा रहा है कि कोलार डेम से भोपाल तक आने वाली 1500 एमएम की लाइन में ही इतने छेद हैं कि कोलार रोड किनारे वाले भवनों के बेसमेंट में कई बार पानी जमा हो जाता है। यानि जो पानी कोलार डेम से भोपाल के लिए चलता है, लाइन जर्जर होने से बड़ी मात्रा में जमीन के भीतर लगातार बह रहा है।