
व्यापारियों की समस्याएं सुलझाएगा महासंघ
व्यापारियों की समस्याएं सुलझाएगा महासंघ
कोलार. कोलार व्यापारी महासंघ द्वारा क्षेत्र में ‘व्यापारी समागम 2020’ मंगलवार सुबह 10 बजे से अमलतास ओएसिस गोल तिराहा कोलार डैम रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोलार के व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन और नगर निगम को सौंपने की जानकारी दी गई। वहीं व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुटता की बात कही गई
जीएसटी और बीमा संबंधी दी गई सलाह
कोलार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कोलार व्यवसायियों को संगठित कर एक-दूसरे के प्रति विश्वास, एकजुटता की भावना के साथ व्यवसाय को बढ़ाना है। मिश्रा ने कहा कि महासंघ के गठन के बाद व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर जैसे कई आयोजन किए गए। इस मौके पर चार्टर्ड एकाउंटेंट नवनीत गर्ग ने जीएसटी से संबंधित जानकारी दी। विजन एडवाइजरी के फाउंडर डायरेक्टर प्रदीप कर्मबेलकर ने हेल्थ बीमा और इंश्योरेंस की जानकारी दी। पत्रिका भोपाल के स्थानीय संपादक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि महासंघ को अब व्यापारियों की समस्याएं दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। यहां हाकर्स कार्नर विकसित किए जाने चाहिए। आसामाजिक तत्त्वों के खिलाफ भी महासंघ को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कोलार आगे शहर का बड़ा बाजार होगा इसे व्यवस्थित बनाया जाना चाहिए। संरक्षक रविन्द्र यति ने व्यापारियों के हितों के साथ ही सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की बात कही। उन्होंने प्रशासन से यहां मल्टी लेवल पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही। इसके लिए एकजुटता का आह्वान भी किया।
सभी सदस्यों को भेंट किए गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नए व पुराने सदस्यों को संस्था का प्रमाण-पत्र देकर उन्हें परिवार का सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों का स्वास्थ प्रशिक्षण शिविर, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, लकी ड्रा के साथ ही कई तरह के खेल खेले गए। कार्यक्रम स्थल पर ही बहुत से व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
ये पदाधिकारी मौजूद रहे
कार्यक्रम में अमलतास इंडिया लिमिटेड के एमडी सरवर हुसैन व उनके पुत्र अब्दुल्लाह हुसैन, चार्टर्ड एकाउंटेंट नवनीत गर्ग, सुरविन बीपीओ सर्विसेस लिमि. के प्रबंध निदेशक अभिषेक गुप्ता, विजन एडवाइजरी सर्विसेस के फाउंडर प्रदीप कर्मबेलकर, न्यू मार्केट व्यापारी संघ के सचिव अजय देवनानी, भेल व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रामबाबू शर्मा सहित कोलार के व्यापारी और संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
22 Jan 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
