भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस के सामने एक अजीब मुश्किल आन पड़ी है। मुश्किल भी ऐसी है कि वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस मामले में पुलिस मुश्किल में पड़ी है वो किसी हत्या, लूट, डकैती या किसी भी प्रकार का संगीन अपराध नहीं है बल्कि एक अंडरवियर का झगड़ा है। जी हां अंडरवियर का जिसकी शिकायत एक फरियादी ने थाने में दी है।