16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, 2018 में होगा खुलासा

हाल ही में खबरें आई थी कि लोकप्रिय फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग साल 2017 में आएगा लेकिन ये अटकलें झूठी निकली हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Mar 11, 2016

bahubali

bahubali

आशीष पाठक@रतलाम। हाल ही में खबरें आई थी कि लोकप्रिय फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग साल 2017 में आएगा लेकिन ये अटकलें झूठी निकली हैं। फिल्म के पहले भाग को हिंदी में डब करने वाली अल्पना उपाध्याय ने पत्रिका से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। अल्पना ने बताया कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब 2018 में मिलेगा।

धर्मा प्रोडक्शन की सहयोगी अल्पना उपाध्याय ने तमील फिल्म की हिंदी में डङ्क्षबग की थी। उन्होंने बताया फिलहाल कंपनी इस समय करीना कपूर की फिल्म 'का और की' में व्यस्त है। अल्पना ने बताया कि इस समय कंपनी के पास इस प्रोजेक्ट को लेकर समय नहीं है। बाहुबली-2 को हिंदी में रूपांतरित करने का काम 2017 में शुरू किया जाएगा व 2018 में इसे दर्शकों के सामने लाया जाएगा। अल्पना ने कहा उनकी कंपनी पीएम मोदी से जुड़े कई प्रोजेक्ट में भी व्यस्त है। बाहुबली पर पूरा फोकस है लेकिन यह फिल्म 2018 में ही रिलीज किए जाने का प्लान है।

ये भी पढ़ें

image