आशीष पाठक@रतलाम। हाल ही में खबरें आई थी कि लोकप्रिय फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग साल 2017 में आएगा लेकिन ये अटकलें झूठी निकली हैं। फिल्म के पहले भाग को हिंदी में डब करने वाली अल्पना उपाध्याय ने पत्रिका से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। अल्पना ने बताया कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब 2018 में मिलेगा।