
kyc
भोपाल। आपका खाता किसी भी बैंक अकांउट में हो, अब आपके लिए केवार्इसी फॉर्म भरना जरूरी हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट सीज भी किया जा सकता है। बता दें कि RBI ने बैंकिंग सेवाओं के लिए अपने उपभोक्ताओं में विश्वास का माहौल बनाने के लिए ये सर्कुलर जारी किया है। भोपाल शहर में रहते हुए अगर अभी तक आपने बैंक में जाकर अपना ये फॉर्म नहीं भरा है तो अब देर मत करिए और तुरंत बैंक में जाकर अपना ये फॉर्म भरिए।
kyc full form in hindi
शहर की एसबीआई बैंक के एक अधिकारी नें नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बैंक के द्वारा केवाईसी ( 'Know Your Customer') इसलिए जरूरी कर दिया गया है क्योंकि बैंकिंग सेवाओं के लिए लोगों में अब विश्वास का माहौल बनेगा। आरबीआइ ने निवास और पहचान के प्रमाण के लिए दूसरे दस्तावेज लेने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इन सरकारी दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, नरेगा का जॉब कार्ड और नेशनल पॉपूलेशन रजिस्टर का पत्र भी शामिल है।
इन लोगों से नहीं मांगा जाएगा आधार
रिजर्व बैंक का कहना है कि अनिवासी खाताधारकों से आधार नहीं मांगा जाएगा। ये लोग आधार में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। इन लोगों को पैन नंबर के साथ दूसरे दस्तावेज ही देने होंगे। इन दस्तावेजों में बिजली, पानी, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, पेंशन या फेमिली पेंशन ऑर्डर और सरकारी विभागों का आवासन आवंटन पत्र भी शामिल हो सकता है। RBI के अनुसार प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (पीएमएल) रूल्स जून 2017 में हुए थे। इसी के तहत केवाईसी गाइडलाइन में बदलाव किया गया है।
खाता धारक टेंशन न लें
RBI ने केवाईसी को लेकर जो नया गाइडलाइन जारी किया है। इससे खाताधारकों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। ये सिर्फ रूटिन जांच है। अगर किसी ने आधार नंबर के साथ पैन या फार्म 60 नहीं लिया है। वे आधार नंबर के साथ आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। आरबीआई निश्चत रूप से अपने खाताधारकों में विश्वास जगाने के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है।
क्या है KYC
केवार्इसी बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाला एक लोकप्रिय शब्द है। अपने ग्राहक की पहचान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवार्इसी विधि का प्रयोग किया जाता है। इस विधि से वित्तीय संस्थाएं सूचनाओं का संग्रह करते हैं, जिसके आधार पर ग्राहक की पहचान और उसके पत्ते की सही जानकारी प्राप्त की जाती है।
विभिन्न सुविधाओं के लिए केवाईसी आवश्यक
विभिन्न सुविधाओं के लिए केवाईसी आवश्यक बैंक में अकाउंट खोलने, म्युचल फंड अकाउंट, बैंक लॉकर्स, ऑन लाइन म्यूचुअल फंड और सोने में निवेश के लिए केवार्इसी को अपडेट कराते रहना आवश्यक रहता है। यहां दस्तावेजों की एक सूची दी जा रही है जिसके आधार पर व्यक्ति की पहचान और उसके पते को प्रमाणित किया जा सकता है।
कौन-कौन से पहचान पत्र हैं जरूरी
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
पैनकार्ड
आधार कार्ड
आपको इनमें से कोर्इ एक दस्तावेज अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए देना आवश्यक रहता है। यदि इन दस्तावेजों के साथ आपके पते का विवरण भी हैं तो इसे पते का प्रामाण मान लिया जाएगा। यदि आप अपने निवास स्थान के सही पते का प्रमाण नहीं दे पाते हैं तो आपको इस संबंध में अन्य वैधानिक दस्तावेज देने आवश्यक रहते हैं, जिसमें आपका पता प्रमाणित किया हुआ हो।
क्यों महत्वपूर्ण है केवार्इसी
बैंको और वित्तीय संस्थाओं के लिए केवार्इसी का बहुत महत्व हैं, क्योंकि इस विधि के द्वारा व्यक्ति के आवेदन और उसकी पहचान को सुनिश्चित कर लेंतें और इस बात से आश्वस्त हो जाते हैं कि जो भी दस्तावेज दिये गये हैं, वे वास्तविक हैं। ऐसे कर्इ प्रकरण हुए हैं, जिसमें धोखाघड़ी और और जालसाजी कर अकाअंट से पैसे निकाल लिए गए। यदि आवेदक की पहचान सुनिश्चित हो जाती हैं, तो जालसाजी की सम्भावना कम हो जाती है और इसे रोका जा सकता है।
Published on:
24 Apr 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
