
school
भोपाल. लगभग 100 वर्ष पुराने रशीदिया शाला भवन को जमींदोज करने के बाद जो बहुमंजिला इमारत बनाई गई उसके प्रदेश का सबसे बड़ा शाला भवन होने का दावा भले ही हो, लेकिन विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं के लिहाज से यह कहीं से बेहतर नजर नहीं आती।
12 करोड़ के बहुमंजिला भवन को स्कूल बनाते समय विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल ही नहीं रखा गया। बनाई गई क्लास के कमरों में सीमेंट के ब्लैकबोर्ड तक नहीं बनाए गए हैं, जिसके चलते कई क्लास में बोर्ड ही नहीं है। नए भवन में फर्नीचर का भी अता-पता नहीं है जिसके चलते बच्चे फर्श पर टाट-फट्टी बिछाकर पढऩे को मजबूर हैं। रशीदिया स्कूल परिसर में रशीदिया प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, बरखेड़ी कन्या प्राथमिक शाला, बरखेड़ी माध्यमिक एवं बरखेड़ी हायर सेकंडरी शाला मिलाकर कुल पांच स्कूल हैं। वहीं नए बने भवन के ए ब्लॉक में 28 और बी ब्लॉक में 16 कमरे हैं। कुल 44 कमरों के भवन में पांचों स्कूल के बच्चे बैठने तो लगे हैं, लेकिन पूरे नए स्कूल भवन में सफाई की व्यवस्था तक नहीं है। पुराने स्टाफ के भरोसे सभी कमरों में झाड़ू लगाना तक संभव नहीं है जिसके चलते कुछ ही दिनों में पूरा भवन गंदा होने लगा है। बाथरूम बेहद गंदे हो चुके हैं वहीं कॉरीडोर में भी कचरा जमा होने लगा है।
यह भवन अभी पूरा नहीं हुआ। विद्युतीकरण के काम सहित पंखे लगाने और अन्य कई छोटे-मोटे काम बचे हैं, इन्हें 15-20 दिन में पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद भवन का विधिवत लोकार्पण कराया जाएगा। भवन में फर्नीचर की व्यवस्था नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सहयोग से कराए जाने की योजना है। जल्द ही परिसर का निरीक्षण करेंगे जिसके साथ ही यह भी तय करेंगे कि इतने बड़े भवन में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था कैसे कराई जाए। सभी व्यवस्थाओं के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाएंगे।
धर्मेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
Published on:
14 Jan 2019 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
