3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहनों की सरकार से बड़ी डिमांड, बोलीं- पैसे नहीं सरकारी नौकरी चाहिए

MP News: राजधानी भोपाल में वेटिंग शिक्षक संघ ने पदों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें अभ्यर्थियों की मांग का सरकार खाली पदों दूसरी काउंसलिंग करे। साथ ही महिलाओं ने मांग की है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सभी महिलाएं मुंडन कराएंगी।

पैसे नहीं सरकारी नौकरी दे सरकार


महिला अभ्यर्थी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और लाड़ली बहनों की बात करते हैं। बहनें लायक हो गईं हैं, उनका अधिकार दीजिए। फ्री में हमें पैसे नहीं चाहिए। हमें सरकारी नौकरी चाहिए। आपकी बहनें शिक्षित हैं। हमने दो-दो चयन परीक्षाएं और पात्रता परीक्षाएं पास की हैं। इसके बावजूद भी हमें वेटिंग में रखा गया है।

एक भी वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं हुई


महिला अभ्यर्थी ने बताया कि सरकार के द्वारा जितनी भर्ती निकाली जाती हैं। कम से कम उतनी पूरी की जाएं। अभी तक एक भी वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं हुई है। 8720 पदों में से 2900 पदों को भर दिया गया। फिर भी हमारी वेटिंग क्लियर नहीं हुई। स्कूलों में इतने सारे पद खाली हैं। क्या उन्हें नहीं भरना चाहिए।

रोजगार नहीं दे सकते तो आत्मदाह की अनुमति दे सरकार


एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी गई। यहां तक की मुख्यमंत्री भी हमारी बातों को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। यदि मुख्यमंत्री पदों में वृद्धि नहीं करते हैं, तो हम मुंडन संस्कार करेंगे । सरकार हमें यदि रोजगार नहीं दे सकती तो हमें आत्मदाह करने की अनुमति दें। जीवन में हमें कुछ भी सार्थक नहीं दिखाई देता।