
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्रहियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अप्रैल का महीना जारी है। अब बहनों को बेसब्री से 23 वीं किस्त का इंतजार है। अमूमन, हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी होती है। हालांकि, त्योहारों को देखते हुए तय तारीख से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है।
उम्मीद जताई जा रही है कि नवरात्रि को देखते हुए मोहन सरकार 23वीं किस्त तय समय से पहले ट्रांसफर कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5 अप्रैल को दुर्गाष्टमी और 6 अप्रैल को रामनवमी है। हालांकि, अभी सरकार के द्वारा इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले पिछले वर्ष गुड़ी पड़वा को देखते हुए 5 अप्रैल को 11 वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई थी। अगर नवरात्रि के अवसर पर किस्त जारी नहीं की जाती तो फिर बहनों को 10 अप्रैल का इंतजार करना होगा।
विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल की ओर से सवाल उठाया गया था कि क्या सरकार दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। इसके साथ ही उन्होंने 3 हजार रुपए की राशि देने का वादा पूरा करने को कहा था। इसका जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने और नई लाड़ली बहनों के नाम जोड़ने का विभागीय स्तर पर कोई प्रस्ताव नहीं है।
वहीं, लाड़ली बहना योजना में सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र किया गया है। साथ ही योजना शुरु बहोने बाद से कुल 15 हजार 735 महिलाओं की मौत हो चुकी है। नवंबर 2023 के बाद एक भी महिला का नाम लाड़ली बहना योजना में नहीं जोड़ा गया है।
Updated on:
04 Apr 2025 07:25 pm
Published on:
04 Apr 2025 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
