23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 अगस्त को भोपाल में CM के साथ रक्षाबंधन मनाएंगी सवा करोड़ लाड़ली बहना, गिफ्ट में मिलेगी ये बड़ी सौगात

जीहां दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना की तीसरी किस्त जारी होने के बाद 27 अगस्त को सभी लाडली बहनों को एक और बड़ी सौगात दे सकते हैं। जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

3 min read
Google source verification
ladli_behana_yojana_bhopal_me_cm_behnon_ke_sath_manayenge_rakshabandhan.jpg

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है और योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए खुशखबरी लाया है। जीहां दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना की तीसरी किस्त जारी होने के बाद 27 अगस्त को सभी लाडली बहनों को एक और बड़ी सौगात दे सकते हैं। जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

सीएम शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपनी लाडली बहनों को खुशखबरी की नई सौगात देने जा रहे हैं। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 27 अगस्त को बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा मिलने वाला है, इस दिन महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि इस दिन सीएम लाड़ली बहनों से संवाद के बाद राशि बढ़ाने के संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं या फिर बहनों को दूसरी कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। दोनों में से क्या मिलेगा फिलहाल इस पर अब तक सस्पेंस ही बना हुआ है।

27 अगस्त को खुलेगा राज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को रक्षा-बंधन पर्व है। बहनों को भाई का उपहार मिलने वाला है। इस संदर्भ का फैसला 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे लिया जाएगा। फूल बरसाकर स्वागत करने वाली लाड़ली बहनों की राह में कभी कांटे आने नही दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का इतिहास बनाएंगे। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रबंध किया है। प्रयास यह है कि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बहनों की मासिक आमदनी 10000 रुपए तक हो जाए। प्रदेश में दुराचारियों के लिए कठोर सजा और फांसी तक के प्रावधान किए गए हैं। भोपाल में होगा लाड़ली बहनों का बड़ा कार्यक्रम सीएम शिवराज सिहं चौहान 27 अगस्त को जम्बूरी मैदान भोपाल में अपनी सवा करोड़ लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें :हरियाली तीज पर पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, इस समय पूजन से खुश हो जाएंगे शिव-पार्वती

सर्कुलर जारी

भोपाल में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसका एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसके तहत हर जिले के कलेक्टर को टारगेट दिया गया है कि सभी बहनों को सुविधा और सम्मान के साथ भोपाल तक पहुंचाएं।प्रत्येक गांव और वार्ड में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ ही महिलाओं की हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी लाभ के लिए 'लाड़ली बहना सेना' का गठन किया गया है। महिला सम्मेलन के लिए महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि जिले से प्रतिभागियों और कार्यक्रम के लिए ऐसी महिला प्रतिभागियों का चयन किया जाए जो योजना की हितग्राही तथा लाड़ली बहना सेना की सदस्य भी हों। लाड़ली बहनों के लिए किसी प्रकार का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है तो यह भी सुनिश्चित करें कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य उसी ड्रेस कोड में कार्यक्रम में शामिल हों।

योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

यदि आप भी इस लाड़ली बहना योजना से अभी तक नहीं जुड़ी हैं, तो जल्दी एप्लाई करें और योजना का लाभ उठाएं। इस योजना से जुडऩे के लिए आपके पास समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है। सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। साथ ही आपका खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। वहीं खाता डीबीटी एक्टिव भी होना चाहिए।

जानें कैसे कर सकती हैं आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद कंैप की जानकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

- आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आप फिल करें।

- यहां आपको लाड़ली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।

- इस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद सबमिट कर दें।

- इसके अलावा आप अपने ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या फिर कैंप से फॉर्म ले सकते हैं।

- आपको ये फॉर्म भर कर लाड़ली बहना पोर्टल पर दर्ज करना है।

-जब आप फॉर्म दर्ज करेंगे तब, आपसे आपका फोटो लिया जाएगा।

- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन संख्या रसीद आपको दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :बड़ी बहन की फीस जमा नहीं तो छोटी बहन को मिल रही सजा, पूरा मामला कर देगा हैरान