
Jitu Patwari
Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Jitu Patwari एमपी में सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं-युवतियों को 10 तारीख का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 1500 रुपए आनेवाले हैं। योजना में राज्य सरकार महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है, इस बार रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भी दी जा रही है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि लाड़ली बहनों का यह राशि क्यों नहीं मिल पा रही है।
प्रदेश में सन 2023 में विधानसभा चुनाव के पूर्व लाड़ली बहना योजना शुरु की गई थी। बीजेपी ने योजना के अंतर्गत धीरे धीरे राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने का वादा किया था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में लगातार आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है। जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार द्वारा 125 योजनाओं के फंड रोकने, राज्य के बजट और माली हालत खराब होने के कारण बार-बार लिए जा रहे कर्ज पर तंज कसा है। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए नहीं दिए जाने की वजह बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार के बजट में कमीशन के खेल को पूरी छूट दी गई है पर बहनों को पैसे देने में कंजूसी की जा रही है।
जीतू पटवारी का का पूरा ट्वीट
Published on:
07 Aug 2024 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
