
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना है। जिससे 1.29 करोड़ बहनों को आर्थिक सहायता मिलती है। इसी बीच लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां लाखों लाड़ली बहनों के नाम लिस्ट से हटाए जाएंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पात्र महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। जिसके चलते महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाखों बहनों को अपात्र घोषित कर दिया है।
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले हुई थी। इस योजना में पात्र होने के लिए लाभार्थियों के लिए शर्त रखी गई थी कि जिन बहनों का जन्म 1 जनवरी 1963 के पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद नहीं होना चाहिए। इसके पीछे की वजह राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है वृद्धावस्था पेंशन के तहत 60 साल की उम्र से ज्यादा महिलाओं को 6 सौ रुपए महीना देती है। जिस वजह से इन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया गया था कि लाड़ली बहना योजना के तहत उम्र का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर सरकार की ऐसी कोई योजना या प्रस्ताव नहीं है। फिलहाल, सरकार नाम नए नाम जोड़ने की तैयारी में नहीं है।
पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए दिए जाते हैं। जो महिलाएं 60 की उम्र के ऊपर हो गई हैं। उन्हें सरकार वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 600 रुपए ट्रांसफर करती है।
Updated on:
09 Jan 2025 04:18 pm
Published on:
09 Jan 2025 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
