Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को इस बार बढ़कर पैसे मिलेंगे।
Ladli Behna Yojana: देशभर में सबसे चर्चित योजनाओं में एक मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त का महिलाओं को इंतजार है। जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई महीने में लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की जाएगी। इस बार बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी मिलेगा । मोहन सरकार की घोषणा के अनुरूप जुलाई में योजना की तय राशि 1250 के अलावा 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। यही कारण है कि इस बार महिलाएं खुश हैं।
अभी तक योजना के तहत 1250 रूपये प्रति माह की राशि लाड़ली बहनों को दी जा रही है। सरकार के मुताबिक अगले महीने प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए 1250 के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, इस तरह बहनों के खाते में कुल 1500 रूपये की राशि अंतरित की जायेगी।
संभावना है कि 10 से 15 जुलाई के बीच राशि जारी कर दी जाएगी। योजना के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि हर माह 1250 रुपये की यह सहायता, बहनों के साथ रक्षाबंधन का संकल्प निभाने जैसा है। यह केवल राशि नहीं, बल्कि बहनों के सम्मान और विश्वास का प्रतीक है।
बता दें कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे अंतरित की जा चुकी है। लाड़ली बहना योजना के साथ राज्य सरकार ने बहनों की रसोई में राहत पहुंचाने के लिए भी उल्लेखनीय पहल की है।