
lakshmi ji ki aarti song diwali 2018- दीपावली में मां लक्ष्मी की खास आरती देगी आपको विशेष फल, ऐसे करें डाउनलोड
भोपाल। दीपावली 2018 का पर्व सोमवार यानि आज से धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। ऐसे में लोग बधाइयां देते हुए कई मैसेज शेयर कर रहे हैं। कोई इमेज शेयर कर रहा है तो किसी ने वीडियो किसी ने जी आई एफ फाइल सेव की है और उसे शेयर कर रहे हैं।
बधाइयों का तांता आज धनतेरस से शुरु हो चुका है। जो भाई दूज तक चलता रहेगा। दीपावली की शुभकामना के साथ साथ लक्ष्मी जी की आरती विशेषकर शेयर की जा रही है। दरअसल दीपावली चुंकि मां लक्ष्मी का खास पर्व है अत: ऐसे में लोग मां लक्ष्मी की आरती सुनना और भेजना दोनों ही पसंद करते हैं।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार मान्यता है कि लक्ष्मी जी की आरती गाने से ही केवल दरिद्रता दूर होने लगती है, बल्कि विधिवत और सही उच्चारण के साथ की गई आरती से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसलिए लोग इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड रखते हैं उसे शेयर करने के साथ सुन भी रहे हैं।
इसके अलावा लोग पूजन के दौरान बैकग्राउंड में लक्ष्मी जी की आरती लक्ष्मी जी का मंत्र बजाना पसंद करते हैं। इस दौरान पूजन में मन भी लगता है और माहौल आध्यात्मिक हो जाता है। खासकर पूजा के समय लक्ष्मी जी की आरती बजती रहे तो माहौल धार्मिक हो जाता है।
तो आइये यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले खास सॉग्स जिन्हें आप अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड करने के साथ ही अपनों को भी भेज सकते हैं।
मां लक्ष्मी के गीत...
1. लक्ष्मी बीज मंत्र:
लक्ष्मी बीज मन्त्र को देवी लक्ष्मी की सभी शक्तियों के स्रोत के रूप में माना जाता है। देवी लक्ष्मी का बीज मन्त्र श्री है, जिसे अन्य मन्त्रों के साथ संयुक्त करके विभिन्न मन्त्र बनाये जाते हैं।
2.महा लक्ष्मी की दिवाली पर आरती...
ॐ जय लक्ष्मी माता, तुमको निस दिन सेवत,
मैया जी को निस दिन सेवत
हर विष्णु विधाता || ॐ जय ||
उमा रमा ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता
ओ मैया तुम ही जग माता
सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता || ॐ जय ||
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पति दाता
ओ मैया सुख सम्पति दाता
जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता || ॐ जय ||
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
ओ मैया तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की दाता || ॐ जय ||
जिस घर तुम रहती तहँ सब सदगुण आता
ओ मैया सब सदगुण आता
सब सम्ब्नव हो जाता, मन नहीं घबराता || ॐ जय ||
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें : MAA Lakshmi Arti
3.लक्ष्मी माता आरती
4.दिवाली पूजा आरती:
5.कुबेर लक्ष्मी मंत्र:
कुबेर जी भी धन के देवता कहलाते हैं, और कहते हैं कि उनके मंत्रों का जाप भी हमें समृद्धि प्रदान करता है। ऐसे में यदि आप उनके मंत्रों को भी सुनना चाहते हैं, तो यहां सुने...
6.आरती मां लक्ष्मी जी की...
वहीं चुकिं दीपावली एक पंच दिवसीय पर्व है तो ऐसे में आप धनतेरस से ही मां लक्ष्मी का जाप शुरू करेंगे, तो इस दिवाली माता आपको जरूर कुछ न कुछ विशेष फल प्रदान करेंगी।
7. महालक्ष्मी अमृतवाणी - जय लक्ष्मी माता:
8. (लक्ष्मी) गायत्री मंत्र :
Published on:
05 Nov 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
