29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता मंगेश्कर का निधन-एमपी के सीएम और गृहमंत्री ने कही ये बात, इंदौर में हुआ था स्वर कोकिला का जन्म

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें याद किया है। गृहमंत्री ने कहा ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और देशवासियों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

less than 1 minute read
Google source verification
lata.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में जन्मी स्वर कोकिला लता मंगेश्कर का निधन हो गया है, उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें याद किया है। गृहमंत्री ने कहा ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और देशवासियों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इसी प्रकार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपने भाव व्यक्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार लता मंगेश्कर का निधन रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ है, उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया था, उनकी ८ जनवरी को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी, इसके बाद से उनका अस्पताल में ही उपचार चल रहा था, रविवार को उनके निधन से देशभर में शोक की लहर छा गई है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था जन्म

लता मंगेश्कर ने करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी। 36 भाषाओं में 50 हजार गाने गाए. वे करीब 80 साल तक संगीत की दुनिया में सक्रिय रहीं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. 13 साल की छोटी उम्र में 1942 से उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर संगीत की दुनिया और मराठी रंगमंच के जाने पहचाने नाम थे। लताजी की तीन बहनें आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर हैं।

लता मंगेशकर को 2001 में संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। इसके पहले भी उन्हें कई सम्मान दिए गए जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के सम्मान भी शामिल हैं। फिल्म "लेकिन" के लिए उन्हें बेस्ट गायिका का नेशनल अवॉर्ड मिला था.