14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर ने ही चुराई थी मालिक की लग्जरी कार, ऐसे हुआ खुलासा

पिपलानी थाना क्षेत्र में कार ड्राइवर ने अपने ही मालिक की चुराई कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
crime

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में एक कार ड्राइवर ने अपने ही मालिक की बीते मंगलवार को कार चुरा लिया था। कार चोरी को लेकर मालिक ने पिपलानी थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद गुरूवार आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी असलम शेरखान पिता गुलशेर खान (35) निवासी मकान नम्बर 21 मुकद्दम नगर ऐशबाग का है। आरोपी ड्राइवर असलम शेरखान लंबे समय से जैकब सैम्युल पिता पीसी सैम्युल निवासी मकान नम्बर 92 बी सेक्टर इंद्रपुरी की कार चलाता था।

ड्राइवर ने चुराई कार

भरोसा होने पर कार मालिक जैकब सैम्युल ने कार की चाबी ड्रायवर असलम के पास छोड़ दी थी। जिसके बाद ड्राइवर ने ही कार को छुपा दिया और मालिक से कह दिया कि कार चोरी हो गई। थाने में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में पता चला की कार का ड्राइवर ही कार चोरी करने का आरोपी था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने लिलि टॉकीज के पीछे स्थित अनेकांत नगर की वाहन पार्किंग के पास कार छुपाई थी।

तीन आरोपी गिरफ्तार

इधर, पुलिस भोपाल के हबीबगंज थाना पुलिस ने चोरी मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फराज उर्फ चच्चू पिता पप्पू हसीन खान (21) निवासी टीलाजमालपुरा, भय्यू उर्फ इम्तियाज पिता मोहम्मद इदरीश (19) निवासी टीलाजमालपुरा और जावेद पिता लाल मियां (22) निवासी शाहजहांनाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुछताछ में हबीबगंज थाना क्षेत्र में तीन लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपी पहले भी चोरी के आरोपी में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।