* दृष्टिबाधित लोगों के लिए पांच सौ रुपये के नोट में भी पुराने नोटों और 2000 के नोट की ही तरह कुछ हिस्से विशेष रूप से उभरे हुए हैं। इनमें महात्मा गांधी का पोट्रेट, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क शामिल हैं। नोट को हल्के हाथ से छूने पर ये हिस्से महसूस किये जा सकते हैं।