19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं 2000 और 500 के नए नोट की खास बातें,  जानिए क्या हैं फीचर्स

किसी भी तरह की ठगी या जालसाजी से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने नए 2000 और 500 के नोटों के फीचर्स से अच्छी तरह वाकिफ हों।

5 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Nov 15, 2016

new note

new note

भोपाल। 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार के आदेश के बाद 1000 और 500 के नोटों को बंद कर दिया गया था। इस के बाद बैंकों में पहले 2000 और फिर 500 के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। अब हाल ही में देश के कुछ हिस्सों से 2000 के नकली नोट चलाए जाने की कोशिश की खबरें आईं थीं।

दरअसल 2000 का नोट देश के लिए नया है और उसके ज्यादातर फीचर्स से लोग परिचित नहीं हैं। ऐसे में किसी भी तरह की ठगी या जालसाजी से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने नए 2000 और 500 के नोटों के फीचर्स से अच्छी तरह वाकीफ हों। तो चलिए हम आपको बताते हैं इन नए नोटों में आकार और रंगों के अलावा और क्या कुछ खास है।


सबसे पहले देश ने नई करेंसी के तौर पर 2000 रुपये का नोट देखा है। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा बताए गए नए फीचर्स के मुताबिक 2000 का नोट गहरा गुलाबी यानि मैजेंटा रंग का है। इस नोट में महात्मा गांधी के चित्र का स्थान और अभिमुखता बदली गई है। नोट के पीछे की तरफ मंगलयान और इसका प्रिंटिंग ईयर अंकित है। नोट के आगे और पीछे की डिजायन जियोमैट्रिक पैटर्न कलर के हिसाब से रखी गई है।

2000 रुपये के नोट के स्पेशल फीचर्स

* नए नोट के खास फीचर्स में से एक है कि इस नोट का साइज। नए नोट का साइज 66mm X 160mm है, जो पुराने नोटों के मुकाबले थोड़ा छोटा है और यह पुराने नोटों के रंगों से हटकर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग से सजा हुआ है।

* 2000 रुपये के नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा। आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल जैसी

* आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है। दो हजार के नोट में फूल की जगह इसकी वैल्यू दिखाई देगी, जो की रोशनी की ओर नोट रखने पर साफ दिखाई देगी।

* नोट में लेटेंट इमेज(अदृश्य) भी देखी जा सकती है। ये गांधीजी की फोटो के साइड में अंकित है। 2000 रुपए के नोट में इसकी वैल्यू यानि 2000 प्रिंट है। इसी हिस्से में नोट की वैल्यू हिन्दी में भी अंकित है।


* नोट में महात्मा गांधी का पोट्रेट अंकित है। जो को नोट को सीधा पकड़ने पर दांयी ओर निहारता प्रतीत होता है।
बाएं हिस्से में आरबीआई और दो हजार रुपए छोटे अक्षरों में प्रिंट किया गया है।

* नोट में सिक्योरिटी थ्रेड भी आसानी से देखा जा सकता है, इस पर क्रमश: भारत, आरबीआई, 2000 प्रिंटेड है। नोट को झुका कर देखने पर इसके थ्रेड का कलर हरे से नीला होने लगता है।

* नोट के दाएं तरफ क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज औऱ गवर्नर के सिग्नेचर अंकित हैं। इसी तरफ आरबीआई का चिह्न भी छपा हुआ है।

* नीचे से दाएं तरफ रुपये के सिंबल के साथ नोट की वैल्यू यानि 2000 लिखा हुआ है। इसकी खासियत है कि ये कलर प्रिंट इमेज में लिखा हुआ है, जो कि एंगल बदल कर देखने से ग्रीन से ब्लू होने लगता है।


* नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइड साइड पर नोट का सीरीज नंबर अंकित है। पैनल में नंबर बढ़ते हुए क्रम में लिखे हुए हैं।

* दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोट में कुछ हिस्से विशेष रूप से उभरे हुए हैं। इनमें महात्मा गांधी का पोट्रेट, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क शामिल हैं। नोट को हल्के हाथ से छूने पर ये हिस्से महसूस किये जा सकते हैं।

* दाएं तरफ इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क रखा गया है। दाएं हिस्से में आयताकार चिन्ह उभरा हुआ है, जिस पर 2000 अंकित है।

* दोनो ही हिस्सों में 7 एंगुलर ब्लीड लाइन हैं, जो कि नोट के मध्य से ऊपर की ओर दोनो छोरों पर देखी जा सकती हैं।

-नोट के पीछे की तरफ बाएं हिस्से में प्रिंटिंग ईयर अंकित है। बाएं हिस्से पर ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी अंकित है। नोट के इसी हिस्से में भाषा सूची भी अंकित है।

* भारत के मंगलयान की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए इसमें मंगलयान की तस्‍वीर को भी दर्शाया गया है। पीछे की ओर ही मंगलयान की तस्वीर के साथ ही हिंदी में नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा गया है।


500 के नोट में दिखाई देंगे ये फीचर्स

* भारतीय रिज़र्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की भी नई सीरीज़ जारी की है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गये नए 500 रुपये के नोट में, पुराने नोटों से रंग में अंतर के साथ ही नोट के साइज में भी परिवर्तन किया गया है। नया नोट 66 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा है।

* 500 रुपये के नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में पांच सौ रुपए लिखा होगा। आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल जैसी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है। पांच सौ रुपए के नोट में फूल की जगह इसकी वैल्यू दिखाई देगी, जो की रोशनी की ओर नोट रखने पर साफ दिखाई देगी।

* नोट में आगे की तरफ महात्मा गांधी का पोट्रेट अंकित है। जो को नोट को सीधा पकड़ने पर दांयी ओर निहारता प्रतीत होता है। बंद हो चुके पांच सौ रुपये के नोट में यह दाएँ तरफ अंकित था।

* नोट में सिक्योरिटी थ्रेड भी आसानी से देखा जा सकता है। नोट को झुका कर देखने पर इसके थ्रेड का कलर हरे से नीला होने लगता है।इस पर क्रमश: भारत, आरबीआई, 500 प्रिंटेड है।


* नोट के दाएं तरफ क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज औऱ गवर्नर के सिग्नेचर अंकित हैं। इसी तरफ आरबीआई का चिह्न भी छपा हुआ है।

* नीचे से दाएं तरफ रुपये के सिंबल के साथ नोट की वैल्यू यानि 500 लिखा हुआ है। इसकी खासियत है कि ये कलर प्रिंट इमेज में लिखा हुआ है, जो कि एंगल बदल कर देखने से ग्रीन से ब्लू होने लगता है।

* नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइट साइड पर नोट का सीरीज नंबर अंकित है। पैनल में नंबर बढ़ते हुए क्रम में लिखे हुए हैं।

* दृष्टिबाधित लोगों के लिए पांच सौ रुपये के नोट में भी पुराने नोटों और 2000 के नोट की ही तरह कुछ हिस्से विशेष रूप से उभरे हुए हैं। इनमें महात्मा गांधी का पोट्रेट, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क शामिल हैं। नोट को हल्के हाथ से छूने पर ये हिस्से महसूस किये जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें

image
* दाएं तरफ इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क रखा गया है। दाएं हिस्से में आयताकार चिन्ह उभरा हुआ है, जिस पर 500 अंकित है।

* दोनो ही हिस्सों में 5 एंगुलर ब्लीड लाइन हैं, जो कि नोट के मध्य से ऊपर की ओर दोनो छोरों पर देखी जा सकती हैं।

* नोट के पीछे की तरफ बाएं हिस्से में प्रिंटिंग ईयर अंकित है। बाएं हिस्से पर ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी अंकित है। नोट के इसी हिस्से में भाषा सूची भी अंकित है।

* नोट के पिछले हिस्से में तिरंगा फहरे हुए लाल किले की तसवीर अंकित है। लालकिले की ये तस्वीर भारत की पर्यटन और ऐतिहासिक पहचान को दिखाता है।

* नोट के पीछे देवनागरी में नोट की वैल्यू यानी 500 लिखा गया है।

ये भी पढ़ें

image