
beauty: आप भी परेशान है पिंपल्स और ब्लैकहैड्स से, ऐसे पा सकती हैं छुटकारा
भोपाल। क्या आपने कभी सोचा है कि लेमन टी से ब्लैकहैड्स और पिंपल्स भी ठीक हो सकते है, शायद नहीं। क्योंकि हममें से ज्यादातर लोग लेमन टी के बारे में सिर्फ इतना ही जानते है कि लेमन का उपयोेग वजन कम करने के लिए किया जाता है। पर, चेहरे की खोई हुई चमक भी वापस लाने के लिए भी लेमन टी फायदेमंद है। लेमन टी स्वास्थ के लिए जितनी फायदेमंद है, उतनी ही फायदेमंद चेहरे के लिए भी है। जो चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंश बनाती है। ब्यूटी एक्सपर्ट शर्मा ने बताया है कि चेहरे पर से किस तरह पिंपल्स और ब्लैकहैड्स को लेमन टी के द्वारा दूर किया जा सकता है।
ज्यादातर लड़किया पिपंल्स की समस्या से परेशान रहती है। जिन लड़कियों को पिंपल्स ज्यादा होते हैै उनके लिए लेमन टी फायदेमंद है। क्योंकि लेमन टी से रोजाना फेस वॉश कर पिंपल्स को दूर किया जा सकता है। लेमन टी में कुछ ऐसे गुण पाए जाते है। जिससे इससे फेस वॉश करने से त्वचा के कीटाणु नष्ट होते है।
यदि आपको ब्लैकहेड्स है तो आपको रोजाना अपने चेहरे पर लेमन टी लगाना शुरू करना चाहिए। क्योंकि लेमन टी लगाने से आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे।
अगर आपकी स्किल आॅयली है तो लेमन टी आपके लिए फायदेमंद है। क्योंकि लेमन टी चेहरे से एक्स्ट्रा आॅयल निकालने में मदद करती है। लेमन टी से चेहरा धोने के लिए पहले लेमन टी बना लें। फिर उससे चेहरा वॉश करें। कुछ दिनों तक इस तरह चेहरा धोने से चेहरा कुछ हद तक आॅयल फ्री नजर आएंगा।
स्किल को मुलायम और सॉफ्ट रखना चाहती है तो रोजना चेहरे को लेमन टी से धोना न भूलें। इस तरह से फेस वॉश करने से आपकी स्किन जल्दी ही ग्लोइंश और हेल्दी दिखने लगेगी।
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स के निशान और अन्य कोई दाग धब्बे है। तो भी आपके लिए यह फामूर्ला फायदेमंद है। चेहरे से दाग धब्बे कम करने के लिए या उन्हें हटाने के लिए लेमन टी से चेहरे को वॉश करें। जिससे आपका चेहरा नो माक्र्स हो जाएगा।
Published on:
18 Jun 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
