20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब-जब ब्राह्मण बोला है राज सिंहासन डोला है

परशुराम मंदिर पर ब्राह्मण समाज का आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन...

2 min read
Google source verification
resarvation system

भोपाल। नियमों में बदलाव के चलते कुछ समय पहले दलित संगठन द्वारा भारत बंद किया गया था। जिसका असर देश के हिस्सों सहित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी था।


दलित संगठन के विरोध प्रदर्शन के बाद, दलित संगठनों का विरोध करने हेतू सवर्णो द्वारा पुन: भारत बंद किया था। जिसका उदेश्य था आरक्षण खत्म करना। पर, आरक्षण का मुद्दा इतना संवेदनशील है जिस पर सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।


जिसके चलते ब्राह्मण समाज ने "जब-जब ब्राहण डोला है, राज सिहांसन डोला है" जैसे नारों के साथ परशुराम जयंती के अवसर पर आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का मुख्य उदेश्य
ब्राह्मण समाज द्वारा प्रदर्शन का मुख्य उदेश्य देश में चल रही आरक्षण व्यव्स्था को खत्म कर, सभी को समान अवसर प्राप्त करवाना है। उनका मकसब दलित या सवर्ण नहीेेें बल्कि आरक्षण के पीछे छिपे प्रतिभा को बाहर लाना है।

जो सवर्ण आरक्षण के चलते अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते। उन्हें अवसर प्रदान किया जाएं।

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग
ब्राह्मण संगठन ने विरोध प्रदर्शन में यह कहा कि आरक्षण जाति के आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए। क्योंकि सभी सवर्ण अमीर नहीं है।

कुछ सवर्ण ऐसे भी है, जो आर्थिक आधार पर ठीक नहीं है। पर, आरक्षण के चलते वे आगे नहीं आ पा रहे हैं।

प्रदर्शन में दिया देश बचाओं का नारा
ब्राह्मणों का कहना था कि आरक्षण की वजह से देश पिछड़ रहा है। अगर, देश को बचाना है तो देश से आरक्षण व्यवस्था को हटाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश की प्रतिभा देश के सामने नहीं आ पाएंगी और देश पिछड़ जाएगा।

सरकार से की मांग
प्रदर्शन में संगठन के लोगों ने सरकार से आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है। साथ ही आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने को कहा है। जिससे सभी को उनका हक मिल सकें।