होशंगाबाद/ सोहागपुर। US एम्बेसी में नौकरी कर चुकी दिल्ली निवासी लीना शर्मा की लाश सोहागपुर के जंगलों में मिली है। हत्यारों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को सड़ाने के लिए उसमें नमक और यूरिया तक डाल दिया था। इधर, 29 अप्रैल से लापता लीना की खोजबीन करने के लिए उसके दोस्तों ने फेसबुक पर SAVE LEENA नाम से पेज भी बनाया था। वह जल्द ही शादी करना चाहती थी।
अपनी पैतृक जमीन का सीमांकन कराने दिल्ली से सोहागपुर आई लीना शर्मा की हत्या कर दी गई है। लीना 29 अप्रैल से लापता थी। शनिवार सुबह लीना का शव सोहागपुर के ढूंढादेह और कामठी के बीच जंगल में मिला।
पुलिस के मुताबिक लीना की हत्या की साजिश उसके मामा प्रदीप शर्मा ने 21 एकड़ जमीन के लिए रची थी। यह जमीन ढूंढादेह गांव में है। प्रदीप शर्मा सोहागपुर का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने प्रदीप शर्मा और उसके खेत में मजदूरी करने वाले गोरेलाल और राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लीना और प्रदीप का 29 अप्रैल को विवाद हुआ था। इसी दौरान प्रदीप के खेत में काम करने वाले मजदूर गोरेलाल आदिवासी ने लीना के सिर पर डंडा मारा था, जिससे लीना की मौत हो गई थी। इसके बाद गोरेलाल और प्रदीप के एक अन्य मजदूर राजेन्द्र शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर जंगल में ले गए और गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया।
इसी दिन शाम को प्रदीप शर्मा, गोरेलाल और राजेन्द्र फिर से उसी स्थान पर पहुंचे और शव पर नमक व यूरिया डालकर फिर से शव दबा दिया। ऊपर से रेत और पत्थर से ढंक दिया था।