17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

Video : स्कूल के गार्डन में काम कर रहे कर्मचारी पर तेंदुए का हमला

दो को किया घायल, दिनभर चलता रहा रेस्क्यू...

Google source verification

ब्यावरा@भानु की रिपोर्ट…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों व भालूओं के आने के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी जंगली जानवरों का आना शुरू हो गया है। इसी के चलते रविवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित एक स्कूल में सुबह के समय एक तेंदुआ आ पहुंचा और उसने यहां काम कर रहे लोगों पर हमला भी किया।

ये है मामला…
जानकारी के अनुसार सुबह सुबह करीब 11 बजे के लगभग स्थानीय प्रोग्रेस्यु स्कूल के गार्डन में काम कर रहे कर्मचारी केशर सिंह पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। केशर ने हाथ मौजूद केंची से तेंदुए पर बार करते हुए अपना बचाव किया और तेंदुए को अपने दूर किया। जिसकी स्कूल संचालक ने पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

2 घण्टें तक तेंदुआ झाड़ियों में छुपा रहा। इसके बाद सूचना पर पहुंची राजगढ़ वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू की। इसी बीच झाड़ियों में छुपे तेंदुए ने निकलकर वन विभाग की टीम शामिल घीसालाल विश्वकर्मा और पुलिस आरक्षक सचिन पर हमला बोल दिया।

लाठियां फटकारने पर वह भाग गया। जिसके बाद वह खेत की तरह जा घुसा ओर दिनभर छिपा रहा। राजगढ़ टीम ने इसे पकड़ने के लिए भोपाल से मदद ली। जिसके बाद देर शाम तक उसको पकड़ने की कवायत चल रही थी। इस बीच शाम को तेंदुए दोबारा एक और युवक को निशाना बनाया और फिर वहां से भाग गया। खबर लिखे जाने तक उसको पकड़ने की कवायत जारी है।