22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में घुस आया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

तेंदुए के हर मूवमेंट पर नजर...

2 min read
Google source verification
Leopard in bhopal

तेंदुए

भोपाल. बैरसिया रेंज के दो गांवों में तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले तीन दिन में दो बार ग्रामीणों का तेंदुए से आमाना-सामना हो चुका है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग अलर्ट होकर तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रख रहा है।

बैरसिया के बरखेड़ी और गढ़ा गांवों के बीच जंगली इलाके में तेंदुआ है। यह अक्सर गांव की सीमा से दूर रहता आया है। शनिवार को गढ़ा गांव के पास ग्रामीणों ने तेंदुए के देखा। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल की ओर भगा दिया। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा खतरा तो टल गया, लेकिन सोमवार शाम ढलते-ढलते एक बार फिर गांव के पास तेंदुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

वन विभाग की टीम भी मौके पर है और ग्रामीणों और तेंदुए के बीच टकराव टालने की कोशिश कर रही है। बैरसिया रेंजर टीआर कुलस्ते ने बताया कि तीन दिन पहले गढ़ा के पास तेंदुआ दिखने के बाद से सतर्कता बरती जा रही है। लगातार गश्त जारी है।

ग्रामीणों ने दी बाघ की सूचना, विभाग ने कहा-तेंदुआ है : गांव के लोग बरखेड़ी और गढ़ा के बीच प्लांटेशन इलाके में बाघ दिखाई देने की बात कह रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ नहीं तेंदुआ है। इसके मूवमेंट की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि एक महीने पहले इसी इलाके में एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर लगातार हमले कर दहशत फैला दी थी, जिसके बाद वन विभाग ने उसे रेसक्यू किया था।

किसान ने थाने में सौंपा काले हिरण का बच्चा, क्रेक टीम ने किया रेस्क्यू
व न विभाग की टीम ने सोमवार को खजूरी थाना इलाके में मां से बिछुड़े काले हिरण के बच्चे को रेस्क्यू किया। क्रेक टीम दल प्रभारी बुद्धराज भार्गव ने बताया कि खजूरी इलाके के टोलीखेड़ी गांव में एक हिरण का बच्चा जंगल में मां से बिछुड़कर खेत में आ गया। किसान ने शावक को कुत्तों से बचने की कोशिश करते देखा तो खजूरी थाने को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे सहायक दल प्रभारी रामयश मौर्य, दीपक एवं टीम के अन्य सदस्यों ने हिरण को अपने कब्जे में लिया।