
Life Style Changing Tips in hindi: अगर आप भी हैं मीठे के शौकीन तो यह खबर आपको इंट्रेस्टिंग लग सकती है, आप फ्यूचर को लेकर अवेयर हो सकते हैं। जी हां आजकल हर कोई चाहता है कि वह हेल्दी लाइफ जिए। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है? जब खाना बनाने की ही फुर्सत नहीं, तो फिर सेहत को लेकर कुछ करने का समय कहां है? ऑफिस से घर और घर से ऑफिस छोटा सा दिन कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता। ऐसे में घर से बाहर खाना, जंक फूड खाना, पानी कम पीना कब आपको गंभीर बीमारियों का शिकार बना देता है पता ही नहीं। वहीं कुछ परेशानियां तो हमें तब नजर आती हैं, जब उनका इलाज होना तक मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर चीनी अब सेहत की बड़ी दुश्मन हो चली है। यह कैसे आपको कैंसर का मरीज बनाती है यह जानकर हैरान रह जाएंगे आप...
अब जेनेटिक नहीं रहा कैंसर
एक समय था जब हम सुना करते थे कि तंबाकू, गुटखा, खैनी आदि से लोगों मुंह का कैंसर होता है। तो वहीं शराब से भी लिवर का कैंसर के केसेज हम पढ़ते आए हैं। लेकिन इसके अलावा डॉक्टर्स से हमने अक्सर यह भी सुना है कि कैंसर जेनेटिक बीमारी है। अगर घर-परिवार में है तो फिर इससे पीढिय़ां परेशान हो सकती हैं। लेकिन अब परिस्थितयां बदल गई हैं। हमारी लाइफ स्टाइल ने इन सारी बातों को मिथक साबित कर दिया है। अब हमारी लाइफ स्टाइल में गिनी जाने वाली फूड हेबिट ही हमें कैंसर का मरीज बना रही है।
चीनी भी दे रही कैंसर
आजकल हमारे घरों में आने वाली ज्यादातर चीजें मिलावटी हैं। चाहे मसाले हों या सब्जियां किसी चीज में पोषण नहीं रहा। इसीलिए हमारी बॉडी में कई विटामिन्स, मिनरल्स के साथ ही प्रोटीन, कैल्शियम जैसी जरूरी चीजों की डेफिशिएंसी हमेशा रहने लगी है। यही डेफिशिएंसी हमें खाना खाने के बाद भी कुछ मीठा या अनहेल्दी खाने के लिए प्रेरित करती है।
जब तक मीठा न खाएं, नहीं भरता पेट
अगर आपको भी खाना खाने के बाद ऐसा लगता है कि कुछ मीठा खाना चाहिए, तो आपको बता दें कि आज ज्यादातर लोग खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं। बाजार में मिलने वाला मीठा खासतौर पर मिठाई, चॉकलेट सभी रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। जबकि रिफाइंड शुगर के प्रोसेज में ही उसमें मौजूद सभी विटामिन्स, मिनरल्स खत्म हो जाते हैं। यानी ये हमारी बॉडी के लिए बिल्कुल भी पोषक नहीं रह जाती।
कैंसर सेल्स को ऐसे बना देती है एक्टिव
आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर सेल्स को मीठा बेहद पसंद आता है। इसीलिए आप जितना ज्यादा मीठा खाएंगे, कैंसर सेल्स उतनी ही एक्टिव होती जाएंगी। इसी का परिणाम होता है कि एक समय पर आते-आते हमार शरीर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है।
Updated on:
27 Jul 2023 10:31 am
Published on:
24 Jul 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
