भोपाल। वे हैं तो अफसर, ठाठ भी अफसरशाही के। लेकिन लाइफ का दूसरा पहलू भी कम इंटरेस्टिंग नहीं है। जिसमें उनकी दुनिया जुदा भी हैं और निराली भी। इन अफसरों के शौक ऐसे-ऐसे हैं कि उनको देखकर नहीं लगेगा कि वे इसके भी शौकीन हो सकते हैं। इनमें कई अपने फन में माहिर भी हैं। किसी को थियेटर करना पसंद है तो किसी को कविता पाठ। लेखन से लेकर ज्योतिष तक में पारंगत ऐसे ही आईएएस-आईपीएस अफसरों से हम आपको रूबरू करा रहे हैं।