
Weather Alert : फिर बारिश के साथ गिरेगी बिजली, 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
अप्रैल के महीने में बारिश का अलर्ट ! सुनकर ही थोड़ा अजीब लग रहा है कि, जिन दिनों में मध्य प्रदेश के लोग गरमी के त्राहिमाम से जूझ रहे होते हैं, वहां के लिए मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। हालही में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो चुका है। इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज - चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसी के चलते मौसम विभाग की ओर से 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि, तेज हवाएं चलने के साथ साथ बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में नमी के साथ हवाओं का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। ऐसे में मध्य प्रदेश के भोपाल समेत नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा आदि जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
प्रदेश में दिखे दो मौसम
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के जावद, दमोह, टीकमगढ़, कुरवाई में शुक्रवार को बारिश दर्ज की जा चुकी है। भले ही प्रदेश के अलग - अलग हिस्सों में बारिश हो रही हो, लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूप थी तो कहीं बारिश हो रही थी।
Published on:
08 Apr 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
