इस मुहिम में सोशल मीडिया के जरिए पत्रिका ने लोगों से राय मांगी कि क्या मध्य प्रदेश में भी पूरी तरह से शराब बिक्री पर रोक लगा देनी चाहिए? इस डिबेट में विभिन्न उम्र के वर्गों ने अपनी राय दी। 500 से ज्यादा लोगों ने पत्रिका मध्य प्रदेश के फेसबुक पेज पर कमेंट किया, जिसमें लगभग 90% लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। कमेंट करने वालों में ज्यादातर यूथ ने कहा- एमपी में भी गुजरात और बिहार की तरह शराब की बिक्री पर बैन लगा देना चाहिए।