
Bhopal New :होली आने में केवल तीन दिन बचे हैं और ऐसे में अब होली को लेकर उत्साह बना हुआ है। मध्यप्रदेश में होली और रंगपंचमी के मौके पर शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है। भोपाल जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने होली और रंगपंचमी के दिन शराब की दुकान बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में 24 मार्च शाम से 25 मार्च शाम तक दुकानें बंद रहेंगी। जबकि रंगपंचमी के मौके पर 30 मार्च को पूरे दिन दुकानें बंद रहेंगी।
भोपाल जिले के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने होली के दिन, 25 मार्च को शाम 5 बजे तक, और रंगपंचमी के अवसर पर 30 मार्च को शाम 5 बजे तक, संपूर्ण भोपाल जिले के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी कंपोजिट शराब दुकानें इकाईयां, वाईन आउटलेट एवं सभी प्रकार के मादक द्रव्यों के विक्रय की फुटकर एवं थोक दुकानें बंद रहेंगी। देशी तथा विदेशी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगे। और सभी अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई शराब दुकानदान शराब न बेच पाए और यदि कोई शराब बेचते हुए मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। सिर्फ भांग एवं भांगघोटा दुकानें खुली रहेंगी ।
Published on:
22 Mar 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
