भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए पत्रिका द्वारा फेसबुक पर चलाई जा रही मुहिम नए मुकाम पर पहुंच गई है। अब तक इस मुहिम से 10 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इन लोगों ने शराब पूरी तरह से बैन करने के लिए अपने कमेंट किए हैं। मुहिम में कई शैक्षणिक, सरकारी संस्थान और राजनीतिक दलों ने अपनी राय रखी है।
इन 10 हजार में से लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने शराब को हमेशा-हमेशा के लिए प्रतिबंधित करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की है। इनका मानना है कि शराब न केवल समाज की बर्बादी के लिए दोषी है, बल्कि 90 फीसदी अपराध इसी के कारण होते हैं। जबकि मुहिम में शामिल हुए 22 फीसदी लोग मानते हैं कि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए।
कांग्रेस भी शराब के खिलाफ
पत्रिका की इस मुहिम में मध्यप्रदेश कांग्रेस भी साथ आई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पूर्ण शराबबंदी के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करने के अभियान का ऐलान कर चुके हैं।
यदि आप भी शराब के खिलाफ हैं और समाज को जागरुक करने में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं तो पत्रिका की इस मुहिम में साथी बनें। आप अपनी राय फेसबुक पर दे सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सीधे इस मुहिम के पेज पर जा सकते हैं।
तो देर न करें, कमेंट करने के लिए यहां क्लिक करें....