8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन 3 : पिछली खामियों से सबक लेकर लोगों की मूल जरूरतें पूरी करेगी सरकार

अब मध्य प्रदेश सरकार बीते दो चरणों की खामियों से सबक लेकर इस बार जिलों के अनुसार व्यवस्थाएं शुरु कर रही है।

2 min read
Google source verification
news

लॉकडाउन 3 : पिछली खामियों से सबक लेकर लोगों की मूल जरूरतें पूरी करेगी सरकार

भोपाल/ सोमवार से देशभर में लॉकडाउन का तीसरे चरण यानी लॉकडाउन 3 शुरु हो गया है। इस बार केन्द्र की ओर से 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि, देश को तीन जोन में बांटा गया है, इनमें ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन के हिसाब से जिलों को चयनित करके लॉकडाउन के तीसरे चरण में लोगों की मूल जरूरतों को पूरा करने की बात की गई है। इसी तर्ज पर अब मध्य प्रदेश सरकार बीते दो चरणों की खामियों से सबक लेकर इस बार जिलों के अनुसार व्यवस्थाएं शुरु कर रही है।

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2942, अब तक 165 ने गवाई जान

किन जिलों के किन इलाकों को घरों से निकलने और बाजारों के घखोलने की कितनी छूट देना है, इसपर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें न सिर्फ संक्रमित क्षेत्रों के आकार छोटे करने का काम किया जाएगा, बल्कि प्रदेश के बाहर और भीतर से आने-जाने की व्यवस्था पुख्ता बनाई जाएगी। राशन समेत अन्य जरूरी सामान की दुकानों को ज्यादा समय तक खोलने की तैयारी की गई है, ताकि भीड़ कम से कम एक साथ एकत्रित हो और उसे रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए परेशान न होना पड़े।

पढ़ें ये खास खबर- ATM स्किमिंग क्या है? एक जरा सी चूक से आपका खाता हो सकता है खाली

इसके अलावा, जिला आपदा प्रबंधन समूह को भी ज्यादा सक्रिय किया जा रहा है, ताकि जिला स्तर पर ही तत्काल निर्णय लिया जा सके। प्रदेश में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने जांच की गति तो काफी बढ़ा ली पर अब भी इसके नतीजे आने में समय लग रहा है। कोरोना पॉजिटिव प्रकरण आने के बाद पहले चरण में जिला प्रशासन ने आनन-फानन में संक्रमित क्षेत्र घोषित कर पूरी तरह आवाजाही रोक दी थी। इन इलाकों को आनन फानन में इतना बड़ा बना दिया गया कि, काफी दूरी तक की आम आवाजाही बाधित हुई। जिला अधिकारी अब इन इलाकों को छोटा करने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- SBI दे रहा है सबसे सस्ता लोन वो भी सिर्फ 45 मिनट में, 6 माह तक EMI का भी झंझट नहीं

जिस स्वास्थ्य महकमे पर संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी थी, उसके ही 75 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए। इनमें से कुछ तो मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठकों में आते-जाते रहे हैं। इसी तरह कुछ पुलिसकर्मी भी संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी करते-करते संक्रमित हो गए। मैदानी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों लिए सुरक्षा उपकरण लॉकडाउन का दो चरण पूरा होने के बाद भी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं। आम लोगों की सुरक्षा में जुटे इन लोगों की सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखने पर निर्णय लिया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- मानवता शर्मसार : मजदूर के परिवार को शौचालय में ही कर दिया क्वॉरंटीन

लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से सब कुछ बंद कर दिया, उससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। वैकल्पिक व्यवस्थाएं अभी तक पूरी तरह आकार नहीं ले पाई हैं। सब्जी से लेकर अन्य चीजें औने-पौने दामों पर बिक रही हैं। प्रदेश में जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के नाम पर इन्हें कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा। ई-पास की व्यवस्था लागू जरूर की गई है लेकिन ये पूरीतरह कारगर है, ये कहना भी सही नहीं होगा। इस दिशा में बेहतर पारदर्शिता की जरूरत है, जिसपर इस बार ध्यान देने और व्यवस्था बनाने पर अधिकारियों की चर्चा हो चुकी है।