
बिहार में लोक सभा चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव.
आजादी से पहले जो काम अंग्रेजों ने किया वही बाद में कांग्रेस ने किया। अंग्रेजों ने हमें हमारी जड़ों को काटा, सिलेबस में देवी-देवताओं को हटाकर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दिया। 1947 में आजादी के बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया जा सकता था। लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया। मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बिहार के पाटलीपुत्र सीट के मनेर, पटना के काला दिनारा और बख्तियारपुर के टेका बीघा में चुनावी सभाओं में यह बात कही। उन्होंने कहा, गठबंधन के लोग सनातन का अपमान करते हैं। उसकी तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हैं।
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को राम, गीता और गोमाता से नफरत सीएम ने कहा कि कांग्रेस और विरोधी पार्टियों ने लगातार षड्यंत्र किया है। इन्हें तो भगवान राम, कृष्ण, गीता, गोमाता से भी पता नहीं क्यों नफरत है। हम राम का नाम लेते हैं तो इनके सीने पर सांप लोटते हैं।
बता दें कि बिहार में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव 1 जून को होना है। देश के साथ ही यहां भी साकत चरणों में चुनाव होने थे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में हैं और वोटर्स को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। चुनावी माहौल के बीच बीजेपी भी यहां कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती। एमपी के सीएम मोहन यादव बिहार में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे।
Published on:
28 May 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
