
Lok sabha election 2024 date declared
date declared lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार ने बताया कि देशभर में 4 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव परिणाम देशभर में एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव में होनी वाली व्यवस्थाओं को और चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा और इन सभी तारीखों पर प्रदेश की अलग अलग सीटों पर वोटिंग होगी।
पहला चरण 19 अप्रैल- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
दूसरा चरण 26 अप्रैल- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।
तीसरा चरण 7 मई- भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सागर, विदिशा, राजगढ़,गुना।
चौथा चरण 13 मई- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा।
पहला चरण - 21 राज्यों में चुनाव होंगे, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे।
दूसरा चरण - 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, 4 जून को परिणाम आएंगे
तीसरा चरण- 7 मई - 4 जून को परिणाम
चौथा चरण- 13 मई- 4 जून को परिणाम
पांचवा चरण- 20 मई, 4 जून को परिणाम आएंगे।
छठवां चरण- 25 मई, 4 जून को परिणाम
सातवां चरण- 1 जून - 4 जून
- देशभर के मतदाताओं का अभिवादन है।
- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण दुनिया के सभी देशों की नजर भारत के चुनावों पर होती है।
- देशभर में 97 करोड़ मतदाता हैं
- पिछले दो सालों से लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थीं।
- 10 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर होगी वोटिंग
- डेढ़ करोड़ कर्मचारी कराएंगे वोटिंग
- 55 लाख EVM मशीन के जरिए चुनाव होंगे।
- चुनाव के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार
- 1 करोड़ 28 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं
- सी विजिल एप में किसी भी वोटर्स को अगर कोई शिकायत करनी है तो वो सिर्फ फोटो और टैक्स्ट डालकर शिकायत कर सकेंगे, हम मोबाइल लोकेशन से पता कर लेंगे शिकायत कहां से आई है और वहां पर टीम पहुंच जाएगी।
Updated on:
16 Mar 2024 04:35 pm
Published on:
16 Mar 2024 04:08 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
