
Lok Sabha election 2024: Rajgarh MP Rodmal Nagar apologized- एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम तेजी से चल रहा है। दोनों दलों के प्रमुख नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दौरे कर रहे हैं। बीजेपी जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में हर हाल में पूरी 29 सीटें जीतना चाहती है, वहीं कांग्रेस भी अपना नंबर 1 से ज्यादा करना चाहती है। ऐसे में दोनों दल जोरदार मेहनत कर रहे हैं। रविवार को बीजेपी की राजगढ़ में बड़ी सभा हुई जिसमें कुछ ऐसा घटनाक्रम घटा कि BJP प्रत्याशी रोडमल नागर को लोगों से माफी मांगनी पड़ी।
नागर ने सीएम मोहन यादव के सामने लोगों से खुले मंच से माफी मांगी। उन्होंने लोगों से कहा— मुझसे भूल हो गई, माफ कर दें।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हर कीमत पर पूरी 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से जुटी है। सीएम मोहन यादव दिनभर जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। डॉ मोहन यादव रविवार को राजगढ़ लोकसभा सीट Rajgarh Loksabha Seat Chunav 2024 के सारंगपुर में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने सीएम के सामने आमजन से मांफी मांगी।
यहां के दो बार के सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी रोड़मल नागर ने लोगों से बाकायदा हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। उन्होंने दोनों हाथ जोड़े और कहा— "भूल-चूक माफ कर दें" हो सकता है कि मुझसे भूल हुई हो। इसके लिए मैं सभी से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार वोट आपको मेरे लिए नहीं बल्कि मोदीजी के लिए करना है।
दरअसल यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह और उनके पुत्र पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अपनी जनसभाओं में बीजेपी सांसद और और इस बार के प्रत्याशी रोडमल नागर को लापता सांसद बता रहे हैं। पिता—पुत्र सांसद पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया, न ही ये अपने क्षेत्र में रहे। यही वजह है कि सांसद अब अपने वोटर्स से माफी मांग रहे हैं।
सीएम ने हिंदू मुस्लिम एकता पर भी जोर दिया- कार्यक्रम में सारंगपुर विधायक और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर मुख्य सड़क को चौड़ी करने की मांग की। उन्होंने सीएम से कपिलेश्वर को महाकाल लोक जैसे विकसित करने की भी मांग की। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि "कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है जबकि बीजेपी ने सभी को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की"। सीएम ने हिंदू मुस्लिम एकता पर भी जोर दिया।
Updated on:
07 Apr 2024 08:46 pm
Published on:
07 Apr 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
