
Lok Sabha Election 2024: 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। बीजेपी ने एक बार फिर केंद्र में अपनी सरकार बनाने का गणित बैठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में इस समर्थन के लिए विकास दूत के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोदी के मन में बसे एमपी और एमपी के मन में मोदी अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में एक सप्ताह में ही 6.95 लाख लोग जुड़ चुके हैं। हालांकि यह अभियान भाजपा की राष्ट्रीय इकाई ने शुरू किया था, लेकिन अब इस अभियान को पीएम और एमपी के कनेक्शन पर केंद्रित किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए बनाई गई वेबसाइट पर एक सप्ताह से भी कम समय में 6.95 लाख लोग विकास दूत में अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर, नाम, निर्वाचन क्षेत्र और उम्र लिखकर इस अभियान से जुडऩे के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
ऐसे दिखाया जा रहा कनेक्शन
- वेबसाइट पर पीएम मोदी का एमपी से कनेक्शन समझाने और दिखाने के लिए वीडियो, रिंगटोन और गाने हैं। इसमें महाकाल लोक कॉरिडोर के उद्घाटन, मेगा टेक्सटाइल पार्क, सड़कों, नल-जल योजना, आवास योजना और आदिवासी विकास के बारे में न्यूज क्लिप हैं।
- वेबसाइट पर शॉर्ट वीडियो हैं जिनमें बताया गाय है कि कैसे पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे, विकास और संस्कृति के लिए बेहतर काम किए हैं। वहीं एमपी के सोशल मीडिया संयोजक का कहना है कि यह कैम्पेन केंन्द्र सरकार ने शुरू किया था, जिसे शानदार रेस्पोंस मिल रहा है।
सत्ता विरोधी लहर से निपटने की तैयारी
बीजेपी इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक बढ़ाने का प्रयास बता रही है। वहीं बीजेपी लीडर्स का कहना है कि इस अभियान से पार्टी को विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर से निपटने में भी मदद मिलेगी। इन योजनाओं को बनाया हथियार जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना, संबल योजना, मुफ्त राशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और गरीब कल्याण योजनाओं सहित भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई सभी बड़ी योजनाओं को पीएम मोदी के चेहरे के साथ प्रचारित किया जा रहा है।
बीजेपी का मानना है कि ये गाने और रिंगटोन विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता विरोधी लहर को हरा देंगे। बीजेपी का कहना है कि पहले इस अभियान को विस चुनाव के लिए शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलने पर इसे आम चुनावों के लिए लान्च करने का निर्णय लिया और इसका शानदार रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया। बीजेपी की नजर विस और आम चुनाव पर भी आपको बता दें कि बीजेपी की नजर अब 2024 में सभी 29 लोकसभा सीट पर है। 2019 में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं और कांग्रेस के पास छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के रूप में केवल एक ही सांसद हैं। इधर इंदौर में एक रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत दर्ज करने के साथ ही लोकसभा की सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चित करें।
Updated on:
05 Aug 2023 12:35 pm
Published on:
05 Aug 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
