
गंदगी का चालान नहीं काटने के एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया नगर निगम दरोगा
भोपाल. बागमुगालिया में स्थित देशी शराब के अहाता संचालक से गंदगी का चालान नहीं काटने और अहाते की साफ-सफाई के लिए रिश्वत की मांग कर रहे नगर निगम के दरोगा को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि, अहाता संचालक दिनेश त्रिपाठी ने लोकायुक्त को 16 सितंबर को शिकायत की थी, कि नगर निगम दरोगा दीपक उससे अहाते में गंदगी होने का चालन ना काटने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इतना ही नहीं अहाते की साफ-सफाई के लिए चार हजार रुपए मासिक रिश्वत की मांग भी आरोपी दीपक बाथम कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने पर वह सही पाई गई। इसके बाद सोमवार दोपहर पौने एक बजे दीपक बाथम को अहाता संचालक दिनेश त्रिपाठी से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।अहाता संचालक ने दरोगा को रिश्वत लेने के लिए बुलाया। जैसे ही दीपक ने रुपए हाथ में लिए पुलिस ने उसे पकड लिया।
Published on:
20 Sept 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
