scriptLokayukta team caught ware house regional manager Sandeep Bisaria taking bribe | रिटायर होने से पहले चंद रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ाया बड़ा अफसर | Patrika News

रिटायर होने से पहले चंद रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ाया बड़ा अफसर

locationभोपालPublished: Jul 27, 2023 03:50:28 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें रिश्वत की राशि तो बहुत कम है, लेकिन जिस व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा है उसका पद बहुत बड़ा है। ऐसे में पूरे शहर में इस कार्रवाई की चर्चा चल पड़ी, लोग यह तक कहते नजर आए कि जब मैनेजर लेवल के लोग 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेंगे, तो वे खुद कैसे भ्रष्टाचार को रोक पाएंगे।

rishwat.jpg

मध्यप्रदेश में एक बड़ा अफसर रिटायर होने से पहले चंद रुपयों की रिश्वत लेते धराया है, आरोपी ने महज वेयर हाउस का किराया जमा करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। हैरानी की बात तो यह है कि रिश्वत लेने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद वेयर हाउस कार्पोरेशन का रीजनल मैनेजर है, जो चंद माह बाद ही रिटायर होने वाला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.