भोपालPublished: Jul 27, 2023 03:50:28 pm
Subodh Tripathi
लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें रिश्वत की राशि तो बहुत कम है, लेकिन जिस व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा है उसका पद बहुत बड़ा है। ऐसे में पूरे शहर में इस कार्रवाई की चर्चा चल पड़ी, लोग यह तक कहते नजर आए कि जब मैनेजर लेवल के लोग 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेंगे, तो वे खुद कैसे भ्रष्टाचार को रोक पाएंगे।
मध्यप्रदेश में एक बड़ा अफसर रिटायर होने से पहले चंद रुपयों की रिश्वत लेते धराया है, आरोपी ने महज वेयर हाउस का किराया जमा करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। हैरानी की बात तो यह है कि रिश्वत लेने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद वेयर हाउस कार्पोरेशन का रीजनल मैनेजर है, जो चंद माह बाद ही रिटायर होने वाला है।