mp bjp president: एमपी में नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 1 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद दो जुलाई को चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नए नाम का ऐलान कर सकते हैं। (mp news)
mp bjp president: शीर्ष नेतृत्व से संकेत मिलने के बाद नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच तमाम सियासी गुणा-भाग भी लगाए जा रहे हैं। इसी कश्मकश के बीच पत्रिका ने अध्यक्ष का कार्यकाल खंगाला। (mp news)
विश्लेषण से पता चला कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार सबसे लंबे समय (63 माह) से कुर्सी पर बने हुए हैं। यह रिकॉर्ड हैं। इससे पहले वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा लगातार 50 माह तक अध्यक्ष रहे। पहले कार्यकाल में पटवा 36 माह अध्यक्ष रहे। यानी पटवा करीब 86 माह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर रहे। (mp news)
मालवा क्षेत्र के आठ नेता अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे। ग्वालियर- चंबल को चार बार मौका मिला, लेकिन बुंदेलखंड और विध्य क्षेत्र के हाथ अब भी खाली हैं। गाहे-बगाहे मांग उठ रही है कि बुंदेलखंड-विध्य के सूखे को भी खत्म किया जाए। (mp news)
1980 के बाद दो बार ऐसा भी हुआ है जब प्रदेश छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। साल 1990 से 1994 तक रायगढ़ के लख्खीराम अग्रवाल और 1997 से 2000 तक नंदकुमार राय प्रदेश अध्यक्ष रहे। (mp news)