
सेना में ली थी बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग, नशे की लत में बना लुटेरा
भोपाल/होशंगाबाद. पचमढ़ी सेना एजुकेशन सेंटर से राइफल चुराने के मामले में टांडा पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हरप्रीत सिंह ने पचमढ़ी सेना एजुकेशन सेंटर से एक साल तक बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन हेरोइन जैसे नशे के कारण वह लुटेरा बन गया और अपनी गैंग बना ली थी। जिसमें 4-5 स्थानीय बदमाशों को शामिल किया था। पैसे वालों को लूटने के लिए ही उसने पचमढ़ी से इंसास राइफलें चुराने की योजना बनाई थी। पंजाब के होशियापुर जिले की दसुआ कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद गुरुवार को भी दिनभर गिरफ्तार पांचों आरोपियों हरप्रीत, जगतार, गुरजिंदर, सरवजीत और करमजीत सिंह से पुलिस पूछताछ करती रही। होशंगाबाद पुलिस अभी होशियापुर (पंजाब) में डेरा डाले हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में हरप्रीत सिंह (सैनिक) ही मास्टर माइंड है। रिमांड के दौरान टांडा पुलिस के पूछे सवालों के जबाव देने से वह बच रहा है। कभी बड़े लोगों को लूटकर हेरोइन-स्मैक जैसे नशे की पूर्ति की बात कह रहा तो कभी अपने प्रेमिकाओं की सुख-सुविधाओं के लिए रुपए इक_े करने की बात कह रहा। होशियापुर के मियाणी में एक ज्वेलर्स से लूट एवं उसकी हत्या की भी योजना थी। पुलिस को अभी तक हरप्रीत सिंह एवं जगतार उर्फ जग्गा के आतंकवाद कनेक्शन के पुख्ता सबूत नहीं मिल सके हैं। इस मामले में आर्मी इंटेलिजेंस के अफसर भी पूछताछ कर रहे हैं।
गैंग में मोबाइल चुराने वालों को शामिल किया
हरप्रीत ने जग्गा के साथ गैंग में होशियापुर, मियाणी और टांडा के स्थानीय बदमाशों को गैंग में शामिल कर लिया था। इसमें गुरजिंदर सिंह, सरवजीत सिंह, करमजीत सिंह शामिल हैं। पुलिस को इनके पूर्व के आपराधिक रेकॉर्ड का भी पता चला है। इन पर कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज बताए जा रहे हैं।
सेना व रेलवे सुरक्षा में चूक सामने आ रही
पचमढ़ी सेना शिक्षा केंद्र से लेकर पंजाब तक सेना एवं रेलवे सहित पुलिस सुरक्षा में भी चूक सामने आ रही है। दोनों बदमाश सेना के सुरक्षा घेरे में सेंध लगाकर इंसास राइफलें चुराकर सफल हो जाते हैं। बदमाश क्रिकेट बैग और कंबल में लपेटकर इंसास राइफलें लेकर बिना किसी जांच के होशियारपुर भी पहुंच जाते हैं।
Published on:
13 Dec 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
