
तुम्हें बहुत प्यार करता था, तुमने धोखा दिया, मैं जिंदगी छोड़ रहा हूं ..
भोपाल. कोलार थाना क्षेत्र में एक फुटबॉल ट्रेनर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद सामने आया है। पुलिस को मृतक के कमरे से आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता था, तुमने धोखा दिया मुझे, मैं जिंदगी छोड़ रहा हूं।
अमरनाथ कॉलोनी निवासी रिशिश पिता जगदीश दुबे (32) फुटबॉल ट्रेनर थे। इनके पिता बैंक में क्लर्क हैं। सुबह पिता बैंक चले गए। इस दौरान घर में उसका छोटा भाई था। भाई ने दोपहर में रिशिश को उठाया तो उसने कहा कि मुझे सोने दो नींद आ रही है। शाम छह बजे जब पिता घर लौटे तो बेटे के कमरे में गए। उसे उठाया लेकिन वो नहीं जगा। उन्होंने शोर कर आस-पास के लोगों को बुलाया। इसके बाद तत्काल अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो आठ पेज का सुसाइड नोट मिला। इसमे चार पेज हिन्दी और चार पेज अंग्रेजी में हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है।
तुमसे वादा किया था छोडकऱ जाओगी तो कर लूंगा आत्महत्या
दरअसल मृतक ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी। पहले तो ये लोग काफी खुश रहते थे। बाद में इनके बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के कारण पत्नी दो महीने पहले ही इसे छोडकऱ चली गई थी। इससे रिशिश काफी उदास रहता था। उसकी पांच साल की बेटी भी है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में फुटबॉल ट्रेनर ने लिखा है कि तुमने मेरे जीवन को संभाला था। तुम अभी दूसरे के बहकावे में आकर मुझसे दूर चली गई। मैंने वादा किया था कि तुम मुझे छोडकऱ चली जाओगी या मैं छोड़ दूंगा तो आत्महत्या कर लूंगा। मां-बाप के बारे में लिखा कि माफ कर देना।
रोजगार की तलाश में आया था
इधर, हबीबगंज इलाके के साईं बोर्ड जनता कॉलोनी में नेपाल से रोजगार की तलाश में आए व्यक्ति की परिचित ने सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। वजह शराब के नशे में दोनों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सुरजोपुर शक्ति बाजार नेपाल निवासी 45 वर्षीय ज्योति साउद कुछ दिनों पहले रोजगार की तलाश में आया था। हाल ही में उसे शिवाय कॉम्प्लेक्स में चौकीदार की नौकरी मिली थी। सोमवार दोपहर परिचित चौकीदार पदमसिंह के साथ साईं बोर्ड जनता कॉलोनी उसके समधन दीपा सिंह के घर पहुंचा। दोनों ने वहां जमकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
Published on:
04 Jul 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
