लेकिन गौरव का अपने गांव से ये फिल्म मिलने तक का सफर आसान नहीं रहा। गौरव ने बताया कि इस दौरान मुझे कई बार 'ना' भी सुनना पड़ा, लोगों के ऑफिस के बाहर घंटो खड़ा होना पड़ा। मुझे ये तो पता होता था कि कोई नई फिल्म बनने जा रही है और उसके किरदार के लिए मैं सही इंसान हूं लेकिन फिर भी कोई सोर्स ना होने के कारण मैं वहां तक पहुंच नहीं पाता था।