15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather : नए साल की सुबह तेज ठंड रही गायब, आज गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान

- साल का आखिरी दिन : शहर में बादल और ठंडी हवाओं के नाम रहा weather update- बादल छाए तो चार डिग्री गिरा तापमान temprature

2 min read
Google source verification
weather : नए साल की सुबह तेज ठंड रही गायब, आज गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान

weather : नए साल की सुबह तेज ठंड रही गायब, आज गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान

भोपाल। साल 2020 के पहले दिन यानि बुधवार की सुबह अत्यंत की सुहावनी दिखी, एक ओर जहां मौसम weather update से तेज ठंड cold wave सुबह 6 बजे से ही गायब दिखी वहीं मौसम weather का मिजाज कुछ रुमानी सा भी देखने को मिला।

सुबह 1st day morning of 2020 से ही भोपाल का आसमान बादलों की चादर ओड़े दिखा। वहीं ठंड temprature में भी बादलों के चलते कमी का अहसास हुआ। जबकि सुबह खुलने के साथ शहर में ठंड बढ़ती जा रही है।

वहीं इससे पहले साल का आखिरी दिन बादलों और तीखी ठंडी हवाओं के नाम रहा। बादलों के चलते शहर हिल स्टेशन hill station सा बना रहा। अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले 3.9 डिग्री की गिरावट आई और यह सामान्य से 6.7 डिग्री कम 18.5 डिग्री रहा।

बादलों से रात के तापमान में बढ़त दर्ज हुई। न्यूनतम तापमान सोमवार के मुकाबले 2.4 डिग्री बढ़कर 9.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञों weather scientest का कहना है कि बुधवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बादलों ने ऐसे रोके सूरज के कदम- 31 dec.2019
सुबह 5.30 : 9
सुबह 8.30 : 10
सुबह 11.30 : 15
दोपहर 2.30 : 17.6
शाम 5.30 : 17.0

चुभ रही बर्फीली हवा
दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकली जिससेतापमान सुबह के स्तर के आसपास रहा। इस बीच 15 किमी की गति से चल रही ठंडी हवाओं ने चुभन को और बढ़ा दिया।

MUST READ : नए साल की शुरुआत में ठंड से मिलेगी राहत, 8 जनवरी से फिर लौटेगी भीषण ठंड

बुजुर्ग की मौत
गौतम नगर क्षेत्र में बुजुर्ग की ठंड से मौत का मामला सामने आया है। गौतम नगर थाना पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट से वजह का खुलासा होगा। प्रकाश नारायण (65) बिसारिया जेपी नगर में रहते थे। वे तीन साल से मानसिक रोग से ग्रसित थे। सोमवार सुबह पौने दस बजे सूचना मिली कि एक बुजुर्ग अचेत पड़े हैं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की जेब में जवाहर अस्पताल का चार दिन पुराना पर्चा मिला है।