24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को मिला 9वां Tiger Reserve, 10 मार्च को सीएम करेंगे लोकार्पण

Madhav national park inauguration: एमपी को 9वां टाइगर रिजर्व मिल गया। यह पहला रिजर्व है, जिसे बनाने की प्रक्रिया 6 माह में पूरी हुई, 10 मार्च को केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण...

less than 1 minute read
Google source verification
madhav national park

madhav national park 10 मार्च को आज सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

Madhav national park inauguration: एमपी को 9वां टाइगर रिजर्व मिल गया। शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व बन गया। यह पहला रिजर्व है, जिसे बनाने की प्रक्रिया 6 माह में पूरी हुई। इसका विस्तार क्षेत्र शिवपुरी में है। 37,523.344 हेक्टेयर में फैला है।

अभी यहां 3 वयस्क और 2 शावक हैं। भोपाल के बाद यह दूसरा रिजर्व है, जिसकी सीमा शहर से लगी है। 9 रिजर्व को मिलाकर बड़ा वाइल्डलाइफ टूरिज्म सर्किट बनेगा। शुक्रवार शाम अधिसूचना जारी हुई। 10 मार्च को सीएम शिवपुरी में लोकार्पण करेंगे। इसी दिन बांधवगढ़ और कान्हा टाइगर रिजर्व से 1-1 बाघ भी छोड़े जाएंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 8 सितंबर को राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की बैठक में इसकी सहमति दी थी। एक माह में केंद्र ने सैद्धांतिक सहमति दी और 6 माह में रिजर्व घोषित कर दिया। अभी मप्र में 8 रिजर्व सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़, कान्हा, संजय डुबरी, पन्ना, रानी दुर्गावती, रातापानी हैं।

बढ़ेगा टूरिज्म

9वें टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 1751 वर्ग किमी। कोर 375 व बफर 1276 वर्ग किमी का।

1956 में बना था माधव नेशनल पार्क

10 मार्च को केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती

इसलिए इसी दिन लोकार्पण।

केंद्र से मध्य प्रदेश को बाघ संरक्षण में मिलेगा अधिक बजट।

नौवें रिजर्व से कूनो लगा है। कूनो में भी सुरक्षा सख्त होगी, चीतों को कवच।

ये भी पढ़ा: बुरी खबर, एमपी में पेट्रोल-डीजल की इन गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर बड़ी खुशखबरी, एमपी की महिलाएं हैं करोड़पति, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर