
सीएम आवास पर भोज के दौरान चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और पत्नी सरोज कैत से चर्चा करते सीएम डॉ. मोहन यादव।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को राजभवन में जस्टिस सुरेश कुमार कैत को प्रदेश के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर उनके सम्मान में दोपहर में भोज दिया। इसमें उनकी पत्नी सरोज कैत भी मौजूद थीं।
कैत आज गुरुवार 26 सितंबर को जबलपुर जाकर मुख्यपीठ में कार्यभार संभालेंगे। इधर, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, हाईकोर्ट में पहली बार विद्वान दलित कैत चीफ जस्टिस बने हैं। अगली बार आदिवासी हो तो जस्टिस सिस्टम के प्रति विश्वास और बढ़ेगा।
बता दें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई है। इस दौरान सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्य सचिव वीरा राणा सहित कई बड़े नेता और अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
26 Sept 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
