
election 2018: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी दिग्विजय सिंह की पत्नी
भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए मशक्कत कर रही है, इस बीच दिल्ली में बुधवार को हुई चयन समिति की बैठक में कई नामों को फाइनल किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राव सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार शिवराज के खिलाफ कांग्रेस नया पैंतरा आजमाने जा रही है।
इधर, कांग्रेस की सूची में 80 नाम जारी होने से कई कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई औपचारिक लिस्ट जारी नहीं की है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की सूची में सबसे अहम नाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी का है, जिन्हें हाईप्रोफाइल सीट बुदनी से उतारा जाएगा। इस सीट से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई सालों से चुनाव जीतते आ रहे हैं।
इस सूची में खास बात यह है कि इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम भी छिंदवाड़ा से शामिल किया गया है। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम इस सूची में नहीं है। हालांकि कांग्रेस से जुड़े लोग फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि अभी औपचारिक लिस्ट जारी नहीं हुई है। इन नामों को संभावित बताया जा रहा है।
कांग्रेस की लिस्ट पर क्या बोली भाजपा
इधर, कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह की पत्नी को बुदनी से चुनाव लड़वाने के सवाल पर भाजपा की ओर से बयान आया है। इसमें कहा गया है कि दिग्विजय सिंह कमलनाथ को चुनाव नहीं जीतने देंगे।
यह भी है खास
छिंदवाड़ा से कमलनाथ का नाम।
कसरावद से अरुण यादव
भोपाल उत्तर से आरिफ अकील
भोपाल नरेला से सुनील सूद
भोपाल दक्षिण से पीसी शर्मा
भोपाल मध्य से आरिफ मसूद
भोपाल गोविंदपुरा से गोविंद गोयल
भोपाल हुजूर से अवनीश भार्गव
भोपाल बैरसिया से जयश्री हरिकिरण
सीहोर बुदनी से अमृता राय
यह भी है खास
-दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन नामों को फाइनल किया है, उस लिस्ट को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (cec) को भेज दिया गया है।
-कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन मौजूदा विधायकों के नाम तय किए हैं वे भी इसी लिस्ट में शामिल है। यह लिस्ट पहली बार सिंगल नामों के साथ जारी की जा रही है।
-यह भी बात सामने आ रही है कि 2013 के चुनाव में जो प्रत्याशी तीन हजार से कम वोटों से हारे थे उन्हें भी दोबारा टिकट दिए जाने पर सहमति बनी है।
-हालांकि फिलहाल कांग्रेस की ओर से अब तक औपचारिक सूची जारी नहीं की गई है।
Updated on:
18 Oct 2018 01:04 pm
Published on:
18 Oct 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
