30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का बिहारवाला दांव, सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराएंगे

बिहार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कराई जाएगी जातिगत जनगणना...। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दांव...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 22, 2023

congress11.jpg

मध्यप्रदेश के सागर जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पांच बड़े वादे सुर्खियों में रहे। साथ ही खड़गे ने बिहार वाला एक दांव चलकर जातिगत राजनीति को नई हवा दे दी है। खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सागर जिले में संत रविदास जी के नाम से यूनिवर्सिटी खोलेंगे और जातिगत जनगणना कराएंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को सागर जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने अपने भाषण में बुंदेलखंड की जनता से कई वादे किए वहीं जातियों को साधने के भी प्रयास किए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस जातिगत जनगणना का वादा किया है, यह दाव बिहार में भी चला जा चुका है। इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार भी जातिगत जनगणना करा रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि कौन से तबके के कितने लोग गरीब हैं और पिछड़े हैं और उनके पास जमीन नहीं है। अशिक्षित है यह सब बाहर निकलकर आ जाएगा।

खड़गे के बड़े ऐलान

0-किसानों का कर्ज मुफ्त किया जाएगा।
0-एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।
0-महिलाओं को 1500 रुपए माह मिलेंगे।
0-100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
0-सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम।
0-जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

कांग्रेस के कारण ही आप पीएम बने

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को गालियां दिए बगैर उनको खाना हजम नहीं होता। वो कहते हैं कि कांग्रेस ने इतने सालों किया ही क्या है। खड़गे ने कहा कि हमने जो भी कुछ किया, उसकी बदौलत तो आप प्रधानमंत्री बने। मध्यप्रदेश में भी चौहान बने। यह हमारी देन है। आजादी के लड़ने वाले क्या उस वक्त थे। क्या मोदीजी शाह उस समय पैदा हो गए थे। आजादी तो हम लाए, लोकतंत्र हम लाए, संविधान हमने बनाया, इसके बावजूद भी हमसे पूछते हैं कि आपने किया ही क्या है। जैसा मध्यप्रदेश में सरकार बनी, वैसे ही कर्नाटक में भी बना ली।

यह भी पढ़ेंः

'कांग्रेस से 53 सालों का हिसाब मांगते हैं, 24 साल मोदीजी ने क्या किया'
#congress #mallikarjunkharge #sagar #bundelkhand #MPElection2023

Story Loader