
,,
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से विजय हासिल कर सत्ता हासिल करने के लिए प्रयासों में जुटी भाजपा को टिकट वितरण के बाद बगावत का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है वैसे-वैसे बगावत के सुर बुलंद होते जा रहे हैं। टिकट की आस टूटने से पुराने भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और पार्टी से इस्तीफों की झड़ी सी लगी नजर आ रही है।
भाजपा में फूटे 'बगावत के बम'
भाजपा ने बीते दिनों 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के जारी होने के बाद एक बार फिर भाजपा में बगावत के बम फूटे हैं। महाकौशल से लेकर बुंदेलखंड तक पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और नेता पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इतना ही नहीं पुराने नेता खुलकर पार्टी के खिलाफ अपनी बात भी कह रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने तो अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सार्वजनिक तौर पर ये तक कह दिया था कि पार्टी आलाकमान अंधा, बहरा और तानाशाह हो गया है।
पूर्व सांसद के बेटे ने छोड़ी भाजपा
पार्टी आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर अंधा-बहरा और तानाशाह बताने वाले भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। सुधीर यादव सागर की बंडा सीट से भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। सुधीर यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि सुधीर यादव पिछले विधानसभा चुनाव में सुरखी सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन तब उन्हें कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत से हार का सामना करना पड़ा था। बाद में गोविंद सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए तो सुधीर यादव ने बंडा का रुख कर लिया था लेकिन इस बार पार्टी ने बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
महाकौशल में भाजपा को एक और बड़ा झटका
कटनी की मुड़वारा सीट से संदीप जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से कटनी में इस्तीफों का दौर जारी है। अब नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। बता दें कि संतोष शुक्ला कटनी नगर निगम क्षेत्र में एक जमीनी नेता के रुप में जाने जाते हैं। वो लगातार पांच बार अलग अलग वार्ड से पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं और पिछले कार्यकाल में नगर निगम के अध्यक्ष भी थे। बता दें कि सबसे पहले कटनी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी रहीं ज्योति विनय दीक्षित ने भाजपा की चौथी लिस्ट में कटनी के मुड़वारा से मौजूदा विधायक संदीप जायसवाल को टिकट दिए जाने से नाराज होकर अपने समर्थकों के संग भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शुरु हुआ सिलसिला अभी भी जारी है।
देखें वीडियो- पूर्व भाजपा सांसद ने पार्टी आलाकमान को बताया अंधा-बहरा और तानाशाह
Updated on:
12 Oct 2023 04:30 pm
Published on:
12 Oct 2023 04:24 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
