
भोपाल। भारत-साउथ अफ्रीका के तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को वेंकटेश अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिल गया। वे अब भारतीय टीम के लिए वनडे खेलने वाले 242वें खिलाड़ी बन गए। अय्यर महज एक साल में आइपीएल से लेकर ओडीआइ क्रिकेटर बन गए। इधर, इंदौर में जन्मे वेंकटेश अय्यर की टीम में एंट्री से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुशी व्यक्त की है।
इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि इंदौर के युवा ऑलराउंडर वेंकटेशन अय्यर को एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने पर हार्दिक बधाई। दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में हो रहे इस वन-डे मैच में भारतीय टीम में जगह बनाकर वेंकटेश ने इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
मिश्रा ने कहा कि पिछले माह टी-20 में पदार्पण के बाद अब वन-डे में डेब्यू की यह उपलब्धि घरेलू मुकाबलों में वेंकटेश अय्यर की कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। वेंकटेश को इस उपलब्धि पर पुन: बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं।
इंदौर में जन्मे वेंकटेश
27 साल के वेंकटेश का जन्म इंदौर में एक तमिल परिवार में हुआ। 25 दिसंबर 1994 को जन्मे वेंकटेश पढ़ाई में अच्छे होने के साथ क्रिकेट में दिलचस्पी लेते थे। वेंकटेश ने इंदौर के सेंट पॉल स्कूल से स्कूलिंग की और कालेज की पढ़ाई देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टीट्यूट आप मैनेजमेंट स्टडीज से पूरी की। अय्यर को 2018 में बेंगलुरु में बिग फोर में अकाउंटिंग फर्म डेलॉइट में नौकरी भी मिली, जिसे बाद में उन्होंने छोड़ दिया। वे सौरव गांगुली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर बाएं हाथ से बैटिंग करते थे।
आइपीएल
कोलकाता की टीम के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 41 के औसत से 370 रन बनाए।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी
पांच मुकाबलों में 155 रन बनाए। साथ ही इसमें 5 विकेट भी झटके थे।
विजय हजारे ट्राफी
6 मुकाबलों में 2 शतकों के साथ 6316 की औसत से379 रन बनाए।
Published on:
20 Jan 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
