
राजस्थान की युवती पर मंदसौर की लड़की का दिल आ गया। भैसोदामंडी की रीना भवानीमंडी (राजस्थान) की सोनम के साथ सोमवार को शादी करने कोर्ट पहुंची। स्टाम्प पर लिव-इन रिलेशन का प्रमाण पत्र बनवाया। साथ रहने की इजाजत भी ली। इसके बाद दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली। बाकायदा 19 साल की सोनम ने 22 साल की रीना की की मांग भी भर दी। लेकिन परिजन इतने खफा हो गए कि मामा ने दोनों की पिटाई की और रीना को साथ ले गए।
सोनम माली ने बताया, चार साल से वे एक-दूसरे को जानती है। वह मजदूरी करती है। दोनों की पहचान मकान निर्माण कार्य के दौरान ही हुई थी। हालांकि सोनम के परिजन शादी से सहमत हैं, लेकिन पत्नी की भूमिका निभाने वाली रीना के घरवाले खिलाफ हैं। उसके पिता नहीं हैं।
Updated on:
11 Dec 2024 08:23 am
Published on:
11 Dec 2024 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
