29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख रुपए तक का कर्ज बिना ब्याज मिलेगा!, जानिये क्या है मामला?

मध्यप्रदेश का 61वें स्थापना दिवस एक नवंबर को है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों के सामने एक रोडमैप पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
loan with no intrest

भोपाल। इसी रोडमैप को तैयार करने के लिए मंगलवार को मंत्रालय में कई समूहों की बैठक हुई। इसमें संबंधित समूह के मंत्री और अधिकारियों ने हिस्सा लेकर विचार विमर्श किया। जिसका प्रस्तुतिकरण कैबिनेट में होगा।
सूत्रों के अनुसार गौवंश संरक्षण के लिए गठित समिति ने इस दौरान तय किया कि अब डेयरी स्थापना के लिए 50 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जा सकेगा। अभी दस लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाता है।

सुझावों का होगा अध्ययन :
यह बैठक जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें तय किया गया कि गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आए सुझावों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। इसके आधार पर प्रतिवेदन बनेगा। बैठक में गरीबी रेखा के लिए मौजूदा सालाना आय के मापदंड सहित कई मुद्दों पर विचार किया गया।

आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए देंगे प्रशिक्षण :
आतंकवाद मुक्त मध्यप्रदेश के लिए गठित समूह की बैठक गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सायबर सेल को संभाग एवं बड़े जिलों में स्थापित करने के साथ विशेषज्ञों की टीम तैनात करने पर सहमति बनी। साथ ही आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।

वाहन खरीदने मिलेगी सहायता :
वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और नगरीय विकास मंत्री माया सिंह की मौजूदगी में गंदगी मुक्त मध्यप्रदेश के लिए समूह की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि नलगंल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कचरा इकठ्ठा करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में वाहन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही तीन साल का करार भी किया जाएगा। कचरे से जैविक खाद बनाकर उसे दस रुपए किलो में बेचा जाएगा।

किसानों का केंद्र में अटका ब्याज अनुदान :-

वहीं इससे पहले खेती की लागत घटाने और किसानों को समय पर कर्ज अदायगी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला ब्याज अनुदान अटक गया है। सहकारी बैेंकों को 2015-16 के लगभग 290 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं।

जबकि, राज्य सरकार ने अपने हिस्से के 438 करोड़ रुपए अपेक्स बैंक को अदा कर दिए हैं। केंद्र और राज्य से मिलने वाले ब्याज अनुदान की बदौलत ही सहकारी बैंक किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज देते हैं। इस राशि को प्राप्त करने के लिए सहकारिता विभाग और अपेक्स बैंक पत्र भी लिख चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक 2015-16 में सहकारी बैंकों ने 26 लाख 32 हजार से ज्यादा किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज दिया था। केंद्र सरकार दो प्रतिशत ब्याज अनुदान सभी किसानों के लिए संस्था यानी बैंकों को देती है। समय पर किसान कर्ज की अदायगी करें, इसके लिए तीन प्रतिशत अनुदान प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है।

अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 290 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान केंद्र से मिलना बाकी है। राज्य अपने हिस्से की राशि दे चुका है। ब्याज अनुदान में मिलने वाली राशि से बैंक कर्ज देने में आने वाली लागत निकालते हैं। दरअसल, बैंकों को किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज देने में 11 प्रतिशत की लागत आती है।

सहकारिता विभाग और अपेक्स बैंक प्रबंधन ने केंद्र को पत्र लिखकर ब्याज अनुदान की बकाया राशि जल्द उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। बैंकों को रबी सीजन में सात हजार करोड़ रुपए का कर्ज किसानों को बांटने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए नाबार्ड से साढ़े चार-पांच हजार करोड़ रुपए लेने के अलावा बाकी राशि का इंतजाम बैंक अपने संसाधनों से करेंगे।

Story Loader