भोपाल. मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में नेताओं के बाद एक एसीएस अफसर ( mp govt acs ) का वायरल वीडियो सुर्खियों में है। आपत्तिजनक होने के बावजूद न सत्ता पक्ष न ही विपक्ष इस मामले में जुबान खोल रहा है। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि सत्ता के गलियारों तक आखिर ऐसी विषकन्याएं कैसे पहुंच रही हैं जो अपना मतलब सिद्ध करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। आखिर क्यों फंस जाते हैं अफसर ऐसी विषकन्याओं के जाल में।
इसे भी पढ़ें: Sex Scandal: मध्यप्रदेश के वो 5 बड़े सेक्स स्कैंडल, जुलाई में 2 अधिकारी और एक बीजेपी नेता फंसे
जी हां, मध्यप्रदेश में कथित तौर पर एक सीनियर आईएएस अफसर का एमएमएस वायरल होते ही ये सवाल फिर फिजाओं में तैरने लगा है। मंत्रालय से लेकर सियासी गलियारे तक में इस वीडियो की चर्चा जोरों पर हैं, जिसमें कथित तौर पर वो सीनियर आईएएस अफसर अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। इस वीडियो को किसने तैयार किया या ये कहां की है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इतना तय है कि रसूखदार अफसर को फंसाने के लिए ये पूरी कवायद की गई। देखिए इस वीडियो रिपोर्ट में।