26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस योजना में महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए, शुभारंभ 5 मार्च से

Govt scheme- कलेक्टर्स को भेजे नियम, लाड़ली बहना पोर्टल-ऐप पर मिलेगा फॉर्म, 15 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 02, 2023

ladli.png

भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना (ladli bahan yojana) को लागू करने के लिए कदमताल शुरू हो गई है। बजट में प्रावधान के बाद बुधवार देर शाम सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इसकी गाइडलाइन भेज दी। इसके तहत 2.50 लाख से अधिक आय (परिवार की) या आयकर भरने वाली महिला पात्रता के दायरे में नहीं आएगी। योजना का शुभारंभ 5 मार्च को होगा। इसके आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे और 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे।

कलेक्टर्स को जारी गाइडलाइन के तहत फॉर्म ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय पर भराए जाएंगे। निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म जमा कराने के लिए कैंप लगवाए जाएं। फॉर्म की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से लाड़ली बहना पोर्टल-ऐप पर होगी। महिला का समग्र आइडी अनिवार्य रहेगा। लाइव फोटो भी ली जाएगी।

बोझ बढ़ेगा: 55 हजार करोड़ का कर्ज लेंगे

नए बजट में सरकार ने कर्ज के लिए भी प्रावधान किए हैं। इसके चलते अगले वित्तीय वर्ष में कर्ज और बढ़ जाएगा। अभी करीब 3.81 लाख करोड़ का कर्ज है। नए वित्तीय वर्ष में 55 हजार करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। अभी 51 हजार करोड़ का कर्ज बजट अनुमान में शामिल है।

ऑफलाइन फॉर्म ऑनलाइन करना होगा

योजना के लिए मास्टर ट्रेनर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑफलाइन फॉर्म को तीन दिन में ऑनलाइन करना होगा। आवेदन पर आपत्तियों के लिए 15 दिन मिलेंगे। राशि सीधे बैंक खाते में जाएगी।

एक नजर

● 15 मार्च से आवेदन शुरू
● 30 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तारीख
● 31 मई को पात्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन
● 10 जून से राशि का वितरण शुरू होगा
● 23 से 60 साल की विवाहित महिला पात्र
● 2.50 लाख या ज्यादा परिवार आयकर पर अपात्र