28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के इस राज्य में अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकी हमले में देश-विदेश के 28 टूरिस्टों की मौत के बाद भारत के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सार्वजिनक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

2 min read
Google source verification
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जहां देश-विदेश से आए 28 टूरिस्टों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। सार्वजिनक स्थलों, जिनमें खासतौर पर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात की गई है। संवेदनशील स्थानों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। विशेष रूप से सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

भोपाल रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि खासतौर पर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।रखने के लिए स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी संभावित स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर जांच कर रहे हैं। रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पटरियों की निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर जगह सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला, मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले- '..पेशाब बंद करवा दूंगा'

आतंकी हमले में 28 बेकसूरों की मौत

आपको बता दें कि, मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस नृशंस घटनाक्रम में देशभर से आए सैकड़ों लोगों में से 28 की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाथों में एके-47 बंदूक से लोगों को भून रहे दहशतगर्दों ने मारने से पहले सभी से उनका नाम पूछा था।

यह भी पढ़ें- सावधान! निजी जानकारी चुरा रहे आपके फोन में इंस्टाल एप, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट से मांगा जवाब

एमपी के सुशील नथानियल आतंकी हमले में शहीद

इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में सेवारत और इंदौर में रहने वाले एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील नथानियल की भी जान गई है। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे हमले के 4 दिन पहले परिवार के साथ पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। हालांकि, हमले के अगले दिन बुधवार शाम को सुशील का शव इंदौर पहुंचा था, जिसका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम विदाई में हजारों की संख्या में मौजूद लोग नम आंखों के साथ शामिल हुए। सभी की जुबान पर सिर्फ आतंक के खिलाफ बदला लेने की मांग थी।